Smriti Irani Daughter Shanelle Irani Wedding: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस रहीं और मौजूदा समय में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. मौजूदा समय में स्मृति ईरानी का नाम उनकी बेटी शैनेल  ईरानी (Shanelle Irani) की शादी को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है. शैनेल स्मृति ईरानी की सौतेली बेटी हैं, जो स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी और उनकी पहली पत्नी मोना की बेटी हैं. ऐसे में हम आपको स्मृति ईरानी के बेटी शैनेल की शादी की सारी डिटेल्स बताने जा रहे हैं, जिसमें आप जानेंगे की शैनेल ईरानी की शादी कब और कहां होगी.


कब होगी स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल की शादी
बेटी शैनेल ईरानी की शादी को लेकर स्मृति ईरानी का सुर्खियों में आ गया है. ई टाइम्स की खबर के मुताबित स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत 7 फरवरी से हो चुकी है. जिसमें मेंहदी, हल्दी और संगीत जैसे कई फंक्शन रखे गए. इसके बाद 9 फरवरी को स्मृति ईरानी की लाड़ली शैनेल की शादी होगी. दरअसल शैनेल अपने एनआरआई बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला के साथ शादी करने जा रही हैं. मालूम हो कि बीते साल जनवरी के महीने में शैनेल ने अर्जुन के साथ सगाई रचाई थी. ऐसे में सगाई के एक साल के बाद अब शैनेल और अर्जुन शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.


कहां होगी शादी
स्मृति ईरानी के बेटी शैनेल ईरानी की शादी के वेन्यू के बारे में बात की जाए तो शैनेल और अर्जुन की शादी का ग्रैंड फंक्शन राजस्थान के नागौर जिले के खिमसर किले में होगी. बताया जाता है कि ये किला कम से कम 500 साल पुराना है. 


ये हो सकती है गेस्ट लिस्ट
जुबिन ईरानी और उनकी पहली पत्नी मोना की बेटी शैनेल ईरानी (Shanelle Irani) की शादी में वीवीआईपी गेस्ट का जमावड़ा देखा जा सकता है. क्योंकि शैनेल की सौतेली मां स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कैबिनेट मिनिस्टर हैं, जिसके चलते शैनेल की शादी में राजनेता शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा फैमिली और कुछ रिश्तेदारों की मौजूदगी में स्मृति की बेटी शैनेल शादी के सात फेरे लेंगे. 


 यह भी पढें- Sidharth Kiara Wedding Live Updates: एक दूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा, शादी के बाद अब दिल्ली में होंगी रिसेप्शन की तैयारियां