Sidharth Kiara Wedding Live Update: शादी के बाद पहली बार साथ दिखे सिद्धार्थ और कियारा, मांग में सिंदूर हाथों में चूड़ा पहने लगीं बला की खूबसूरत

Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Live Update: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं. अब सबकी निगाहें कपल के रिसेप्शन की पर टिकी हैं.

ABP Live Last Updated: 08 Feb 2023 04:53 PM
मांग में सिंदूर और हाथों में सजा दिखा चूड़ा

नई दुल्हन कियारा आडवाणी एयरपोर्ट पर मांग में सिंदूर लगाए और हाथों में चूड़ा सजाए बेहद खूबसूरत लग रही थी. इस दौरान सिड और कियारा एक दूजे के काफी क्लोज नजर आए. आप भी देखें पहली झलक...



शादी के बाद पहली बार साथ दिखे सिड-कियारा

सिद्धार्थ और कियारा शादी के बाद पहली बार साथ नजर आए हैं. सिद्धार्थ और कियारा को जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान दूल्हा दुल्हन के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ देखा जा सकता है.



सिड कियारा के स्वागत के लिए दिल्ली रवाना हुआ परिवार

सिद्धार्थ और कियारा की शादी के बाद अब सिड का परिवार दिल्ली के लिए रवाना हो गया है एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ के परिवार को स्पॉट किया गया. इस दौरान उनकी मम्मी, पिता और रिश्तेदार नजर आए. 

केएल राहुल ने दी बधाई

केएल राहुल ने सिड और कियारा को शादी की बधाई दी. उन्होंने पोस्ट किया, 'आप दोनों को शांति और खुशी एक साथ मिले.'

जैसलमेर से मुंबई के लिए निकले करण जौहर

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को अटेंड करने के बाद अब करण जौहर मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं.

9 को दिल्ली और 12 को मुंबई में होगा रिसेप्शन

 9 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने तमाम रिश्तेदारों, करीबियों और अन्य हस्तियों के लिए रिसेप्शन पार्टी देंगे. रिसेप्शन के बाद 10 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा दिल्ली से मुम्बई के लिए रवाना होंगे. इसके बाद 12 फरवरी को मुम्बई में तमाम लोगों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा.

शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे सिड-कियारा

सिद्धार्थ और कियारा आज शाम‌ लगभग 5.45 बजे दिल्ली के प्राइवेट टर्मिनल पर पहुंचेंगे, जहां पर मीडिया के लिए फोटो-ऑप भी होगा. शादी के बाद ये कपल का पहला पब्लिक एपियरेंस होगा.

आज शाम को होगा नई दुल्हन का स्वागत

आज शाम सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शाम को चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे जहां पर सिद्धार्थ का घर है और कियारा का गृह-प्रवेश होगा.

आलिया भट्ट ने कपल को दी बधाई

सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्स गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी कपल की खुशियों में शामिल हुई. दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी न्यूली वेड कपल को बधाई दी. आलिया ने सिद्धार्थ और कियारा की वेडिंग तस्वीर अपने इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा,"आप दोनों को बधाई." 



खास हैं कियारा की कलीरे

मृणालिनी चंद्रा द्वारा ने कियारा के कलीरे डिजाइन किए हैं और इनमें खास परसनल टच दिया है. कियारा आडवाणी के कलीरों की डीटेल्स को ध्यान से देखें तो इनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के पेट डॉग ऑस्कर की झलक देखने को मिलती है. बता दें कि ऑस्कर की पिछले साल मृत्यु हो गई थी.



वायरल हुआ सिद्धार्थ कियारा का वेडिंग कार्ड

सिद्धार्थ कियारा की शादी हो चुकी है और अब उनकी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये कार्ड सूर्यगढ़ पैलेस का है. इसमें शादी के कार्यक्रम की तारीख 5 फरवरी से 7 फरवरी दी गई है. साथ ही सिद्धार्थ और कियारा का नाम भी लिखा हुआ है.

कियारा आडवाणी का ब्राइडल लुक

मिसेज मल्होत्रा ने केवल अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा का पिंक ओंब्रे रोज लहंगा ही नहीं बल्कि इस लहंगे के साथ कियारा आडवाणी ने ज्वैलरी भी मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन की ही पहनी थी. कियारा आडवाणी की ये ज्वैलरी अल्ट्रा-फाइन हैंडकट डायमंड्स से बनाई गई है. ये कस्टम मेड स्पेशल डायमंड ज्वैलरी सेट मनीष मल्होत्रा ने स्पेशली कियारा के लिए डिजाइन किया था. 

दिल्ली के लिए होंगे रवाना

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कपल एक प्राइवेट जेट से सीधे दिल्ली में सिद्धार्थ के घर जाएगा. 8 फरवरी यानी आज निजी जेट से सिड और कियारा जैसलमेर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इसके बाद कपल 9 फरवरी को यहां रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे. 10 फरवरी को कपल मुंबई के लिए रवाना हो जाएगा.

हो गई परमानेंट बुकिंग

कियारा और सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी की खबर फैंस को दी. तस्वीरों को शेयर करते हुए सिद्धार्थ और कियारा ने कैप्शन में लिखा कि – ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है..हम अपनी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं’





शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ कियारा

सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को एक दूजे संग सात फेरे ले लिए हैं और साथ में अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है. कपल ने देर रात अपनी शादी की पहली झलक साझा की है.



बैकग्राउंड

Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Live Update: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं और हमेशा के लिए एक हो गए हैं. इन दोनों ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए. कपल 5 फरवरी को ही जैसलमेर पहुंचा था और तभी से दोनों के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गए थे.


अब उनकी शादी के बाद कपल रिसेप्शन की तैयारियों में जुट जाएगा. अब कपल के रिसेप्शन से जुड़ी कुछ अपडेट्स सामने आई हैं. जैसलमेर में एक स्वप्निल शादी के बाद, इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का जश्न जल्द खत्म होने वाला नहीं है. बताया जा रहा है कि दोनों दो रिसेप्शन देंगे, एक दिल्ली में और दूसरा मुंबई में. रिपोर्टों में आगे कहा गया है कि नवविवाहित एक निजी जेट में जैसलमेर से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे और सीधे सिद्धार्थ के दिल्ली निवास के लिए रवाना होंगे.


कपल 9 फरवरी को दिल्ली में रिसेप्शन देगा. 10 फरवरी को सिड-कियारा मुंबई वापस आएंगे. पहले की रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 'शेरशाह' कपल 12 फरवरी को मुंबई रिसेप्शन होस्ट करेगा और मीडिया को भी इनवाइट करेगा. कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बड़े दिन की तस्वीरें साझा कीं. वास्तव में वह एक शानदार दुल्हन के लिए बनी थी. दूसरी ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा किसी भारतीय राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे. वे एक खूबसूरत जोड़े की तरह लग रहे थे, और उम्मीद के मुताबिक, दूल्हा और दुल्हन की तस्वीरें भी उतनी ही मंत्रमुग्ध कर देने वाली हैं.


कियारा ने एक बेबी पिंक लहंगा चुना, जबकि सिड ऑफ-व्हाइट रंग की शेरवानी में सुनहरे रंग की कढ़ाई के साथ खूबसूरत लग रहे थे. पहली तस्वीरों में, हम सिड और कियारा दोनों को हाथ जोड़कर और चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ एक दूसरे के विपरीत बैठे हुए देख सकते हैं. अगली तस्वीर में, हम उन्हें उज्ज्वल मुस्कुराते हुए देख सकते हैं जबकि वे मंडप पर बैठे हुए प्रतीत होते हैं और तीसरा सबसे प्यारा है जहां सिद्धार्थ अपनी पत्नी के गालों पर चुंबन लगाते हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कियारा ने लिखा, 'अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है.'
 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.