Shilpa Shinde Gulki Joshi War: एक बार फिर टिनसेल टाउन में दो एक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट शुरू हो गई है. इस बार ये फाइट शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) और गुल्की जोशी (Gulki Joshi) के बीच है. दरअसल, हुआ यूं कि शिल्पा शिंदे ने ‘मैडम सर’ (Maddam Sir) में कैमियो किया. कुछ दिनों के बाद उनकी शूटिंग को तय समय से पहले ही बंद कर दिया गया, इससे शिल्पा काफी नाराज हुईं. उन्होंने बयान दिया कि शो बंद होने वाला है. साथ ही शो की स्टार कास्ट के बारे में कहा कि एक कारखाने की तरह काम हो रहा है और स्टार कास्ट इंट्रेस्टेड नहीं हैं.


शिल्पा शिंदे-गुल्की जोशी की लड़ाई
सिर्फ शो ही नहीं, बल्कि शिल्पा शिंदे ने लीड रोल प्ले कर रहीं गुल्की जोशी के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि जब से गुल्की को पता चला है कि ‘मैडम सर’ ऑफ एयर हो रहा है, तब से वह काम करने में इंट्रेस्टेड नहीं लग रही हैं. अब ईटाइम्स के मुताबिक, गुल्की ने शिल्पा की इन बातों का जवाब दिया है. गुल्की ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि ये एक पर्सनल अटैक है. यह किया गया ताकि वह लाइमलाइट में बनी रहें और हर कोई उनके बारे में बात करे. ये कमेंट्स हमें अफेक्ट नहीं करता है.”


शिल्पा को गुल्की ने कहा शुक्रिया
शिल्पा शिंदे ने आगे कहा, “वो कुछ भी बोल लें, लेकिन इस विवाद की वजह से मुझपर जो प्यार बरस रहा है, वह विश्वास से परे है. मेरी फैन फॉलोइंग बढ़ा दी है उसने. इसलिए शिल्पा शिंदे को शुक्रिया. मुझे उम्मीद है कि आप हर उस चीज़ से ठीक हो जाएंगे जो आपको इस तरह का व्यवहार करने पर मजबूर कर रही है.”


शिल्पा ने सैलरी पर गुल्की को दिखाया था नीचा


बता दें कि शिल्पा शिंदे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर गुल्की जोशी के मंथली सैलरी पर भी सवाल किया था. उन्होंने कहा था कि जितनी उनकी मंथली सैलरी है, उतनी शिल्पा की प्रति दिन की फीस है, इसलिए शायद उन्हें जलन हो रही है. यही नहीं, शिल्पा इस बात पर भी भड़क गई थी कि गुल्की ने ये कहा था कि कुछ लोग नेगेटिविटी फैला रहे हैं. इस पर शिल्पा ने कहा था कि उन्हें पता नहीं कि सीनियर से कैसे बात की जाती है.


यह भी पढ़ें- Kapil Sharma Love Story: स्कूटर से चलने वाले कपिल को कॉलेज की सबसे रईस लड़की से हो गया था प्यार, नशे की हालत में यूं किया था प्रपोज