Kamya Punjabi On Trolls: टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी यूं तो अपने फैंस से बहुत प्यार करती हैं, लेकिन जब कोई शख्स उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करता है तो वह चुप नहीं रहती हैं. काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) को कई बार फिर ट्रोलर्स ने निशाना बनाया है और एक्ट्रेस ने हमेशा अपने जवाब से सामने वाले का मुंह बंद किया है. एक बार फिर काम्या की एक ट्रोलर से तू-तू मैं-मैं हो गई. एक शख्स ने उनके दूसरे तलाक पर कमेंट किया, जिसके बाद काम्या ने भी उसे उन्हें बख्शा.


शख्स ने काम्या की दूसरे तलाक पर किया कमेंट


एक यूजर ने ट्विटर पर कहा कि काम्या पंजाबी दूसरी बार भी पति से तलाक लेंगी. यूजर ने ट्वीट में लिखा, “हिस्ट्री रिपीट होती है, क्योंकि आप दूसरे पति से भी तलाक लेंगी. तलाकशुदा शांत नहीं रहते हैं.” जब काम्या ने यूजर के इस ट्वीट का जवाब दिया है, तो उसने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.


काम्या पंजाबी ने दिया जवाब


काम्या पंजाबी ने ट्रोलर को सबक सिखाते हुए कहा, “और कुछ कहना है आपको. अपनी गंदगी की दुकान कहीं और ले जाइए. आप लोगों को पता भी नहीं है कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं, लेकिन आपको अपनी गंदगी हर जगह फैलानी है. सांस लो, थोड़ा पानी पियो और अपनी मां से कहो तुम्हें थोड़े मैनर्स सिखाएं.”






काम्या पंजाबी का हो चुका है तलाक
काम्या पंजाबी ने साल 2003 में बंटी नेगी से शादी की थी, लेकिन 10 साल बाद उनका तलाक हो गया था. पहली शादी से काम्या को एक बेटी भी है. साल 2020 में काम्या ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन शलभ दांग से दूसरी शादी की. शलभ की भी ये दूसरी शादी है. पहली शादी से शलभ को एक बेटा है. कपल की अपनी मैरिड लाइफ में बहुत खुश है. काम्या अक्सर अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं.


यह भी पढ़ें- Kapil Sharma Love Story: स्कूटर से चलने वाले कपिल को कॉलेज की सबसे रईस लड़की से हो गया था प्यार, नशे की हालत में यूं किया था प्रपोज