Rajpal Yadav Story: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो है. जो पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो के हर किरदार पर दर्शक खूब प्यार लुटाते हैं. लेकिन ‘जेठालाल’ को लेकर फैंस में क्रेज कुछ ज्यादा ही है. जिनका रोल एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) निभा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं दिलीप से पहले ये रोल बॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन राजपाल यादव (Rajpal Yadav) को ऑफर किया गया था.


राजपाल यादव को ऑफर हुआ था जेठालाल का रोल


फिल्मों में अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए फेमस राजपाल यादव जब सिद्धार्थ कनन के शो पर पहुंचे थे तो उन्होंने खुलासा किया था कि शो की शुरुआत में जेठालाल का रोल ऑफर हुआ था. लेकिन इस रोल को ठुकरा दिया. क्योंकि उनके पास तब कुछ और काम था. इसको लेकर राजपाल ने कहा कि, “ जेठालाल के कैरेक्टर की पहचान एक अच्छे कलाकार से हुई है और मैं हर किरदार को किसी कलाकार का किरदार मानता हूं.”



इस फिल्म से मिला राजपाल यादव को फेम


बता दें कि राजपाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में आई फिल्म ‘दिल क्या करे’ से की थी. लेकिन उन्हें असली फेमस साल 2000 में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘जंगल’ से मिली. इस फिल्म में उन्होंने ‘सिप्पा’ का रोल निभाया था. जिसके जरिए एक्टर ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी.


इन फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं राजपाल


एक्टर को आखिरी बार फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘शहजादा’ में देखा गया था. एक्टर अपने अभी तक के करियर में ‘भूल भुलैया 1 और 2’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘हंगामा’, ‘जुड़वा’, ‘भूतनाथ’, ‘हेरा फेरी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. राजपाल को लेकर इंडस्ट्री में कहा जाता है कि वो हर फिल्म में अपने किरदार से चार चांद लगा देते हैं.


यह भी पढ़ें-


Divya Bharti Death Story: जब मौत के बाद इन लोगों के सपनों में आती थी दिव्या भारती, एक्ट्रेस की मां ने खोला था राज