Kusha Kapila On Divorce: कुशा कपिला बेहद पॉपुल सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और एक्ट्रेस हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. कुशा अक्सर अपने फनी और रेलिवेंट कंटेंट के जरिये फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. हाल ही में कुशा ने सोशल मीडिया पर अपने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया से अलग होने की अनाउंसमेंट की थी. कपल ने छह साल की अपनी शादी को खत्म कर दिया है.


दोनों ने अपने सैपरेशन पर कंबाइंड बयान जारी किय़ा था. वहीं इसके बाद कुशा काफी ट्रोल हुई थीं और सोशल मीडिया पर उनके कैरेक्टर पर भी सवाल उठाए गए थे. वहीं ट्रोलिंग के कुछ दिनों बाद, कुशा ने फाइनली अपनी चुप्पी तोड़ी है और ट्रोल्स को करारा जवाब भी दिया है.


कुशा कपिला ने अपने तलाक पर हो रही ट्रोलिंग पर किया रिएक्ट
कुशा ने अपनी आईजी स्टोरीज पर एक नोट शेयर करते हुए तलाक पर हुई ट्रोलिंग का करारा जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, “मूविंग फॉर्वर्ड, यह पर्टिकुलर टॉपिक मेरे लिए ख़त्म हो गया है. मैंने न तो किसी को बयान दिया है और न ही कभी दूंगी. मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं है, इसलिए कोई भी कहानी प्लांट नहीं की गई है. हो गया अब. इसके अलावा, मैंने पिछले दो हफ्तों में अनगिनत प्रोफाइलों को रेस्ट्रिक्टिड कर दिया है. वर्ड्स को रेस्ट्रिक्टिड कर दिया है, कमेंट सेक्शन को क्लिन कर दिया है और उम्मीद है कि हम इसके लास्ट एंड पर हैं.'




कुशा के एक्स हसबैंड ने भी ट्रोल्स को दिया था जवाब
इससे पहले 28 जून 2023 को कुशा कपिला के एक्स हसबैंड जोरावर सिंह अहलूवालिया ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था. उन्होंने अपने लंबे नोट में एक्स वाइफ का बचाव करते हुए लिखा था कि दर्दनाक फैसला उन दोनों ने आपसी सहमति से लिया था और सबसे जरूरी बात ये है कि वे अभी भी एक-दूसरे के लिए रिस्पेक्ट रखते हैं. लास्ट में उन्होंने नेटिज़न्स से कुशा को ट्रोल करना बंद करने और विलेन के रूप में उसके कैरेक्टर को बदनाम ना करने की अपील की थी.


ये भी पढ़ें: -Tun Tun Birth Anniversary: सिंगर बनने के लिए 13 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर, ऐसे बनी थीं बॉलीवुड की पहली कॉमेडियन