Bigg Boss OTT 2 10 July Written Update In Hindi: बिग बॉस के घर में आज पहली बार ऐसा हुआ जब अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान को पहली बार रोते देखा गया. दरअसल, अभिषेक अपने पेरेंट्स की याद आ गई थी. अभिषेक को ऐसे पहली बार रोते देख उनके फैंस उनपर सोशल मीडिया पर प्यार लुटाते दिखे. अभिषेक ने शो में बताया कि उन्हें उनके मम्मी पापा की आज बहुत  याद आ रही है इस वजह से उनका रोना निकल रहा है. ऐसे में साइरस से लेकर जद हदीद तक उन्हें प्यार दिखाते और पुचकारते दिखे.


बेबिका और मनीषा के बीच हुई दिल की बातें


बेबिका और मनीषा घर के गार्डन एरिया में दिल की कुछ बातें शेयर करते दिखे. इस दौरान बेबिकाअपने बॉयफ्रेंड को लेकर मनीषा से बात करती दिखीं. उन्होंने इस दौरान बताया कि उनके कितने बॉयफ्रेंड्स रह चुके हैं. इसके बाद बिग बॉस एक टास्क देते हैं, जिसमें घरवालों को दिए गए पार्टनर्स के साथ डेट नाइट पर जाना होता है. घर सदस्यों के सामने लिविंग एरिया में पॉपकॉर्न रखे होते हैं. वहीं एक केबिन केस बना होता है जहां दो दो घरवालोंको जाकर बैठना होता है. वहां एक डिनर टेबल होती है जहां खाना रखा होता है. खाने की टेबल पर दो घर सदस्यों को घर की बात कर बाकी घरवालों का मनोरंजन करना होता है. कौन कितनी देर तक टेबल पर बैठ कर खाता और बातें कर के बाकियों का मनोरंजन करता है ये टास्क होता है. 


घर के अंदर जिया और फलक के बीच होती है गंभीर बात


अब इस दौरान कई लोग एक दूसरे के बारे में काफी कुछ बातें करते हैं. पूजा भट्ट और फुकरा इंसान को साथ में बुलाया जाता है. वहीं मनीषा रानी और बेबका ध्रुवे को साथ में डिनर डेट पर बुलाया जाता है. जिया शंकर और जद हदीद साथ में डिनर पर जाते हैं. वहीं फलक नाज, साइरस और अविनाश को साथ में डिनर डेट के लिए बुलाया जाता है. घर में जिया शंकर वीकेंड का वार में हुए खुलासे को लेकर फलक से बात करती है जहां फलक और जिया दोनों उस स्टेटमेंट को डिसकस करते हैं जो अभिषेक ने दिया था.