BB OTT2: बिग बॉस ओटीटी 2 फुल ऑन एंटरटेनमेंट की डोज दे रहा है. शो के कंटेस्टेंट भी दर्शकों का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वहीं इस शो से कई कंटेस्टेंट अब तक एलिमिनेट भी हो चुके हैं. इन सबके बीच बीते दिन से चर्चा हो रही थी कि साइरस ब्रोचा ने भी बिग बॉस ओटीटी 2 का घर छोड़ दिया है. वही अब ये रुमर्स सच साबित हो गए हैं और साइरस बिग बॉस के घर से बाहर आ गए हैं.


सलमान ने साइरस को शो छोड़ने की नहीं दी थी इजाजत
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में हाल ही में वीडियो जॉकी और होस्ट साइरस ब्रोचा वीकेंड के वार पर  होस्ट सलमान खान से रिक्वेस्ट करते हुए नजर आए थे कि उन्हें शो छोड़ने दिया जाए क्योंकि वह इसे जारी नहीं रख पा रहे हैं उन्होंने बताया कि उन्हें नींद नहीं आती और वह खाने के बिना नहीं रह सकते हैं. उन्होंने अपनी डायबिटीज रिलेटिड इश्यू के बारे में भी बात की थी. हालांकि, होस्ट सलमान खान ने साफ कर दिया था कि उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट साइन किया हुआ है और वे शो नहीं छोड़ सकते हैं. अगर वह शो छोड़ना चाहते हैं तो उन्हें भारी जुर्माना भरना होगा.


साइरस को बिग बॉस ने दी घर से एग्जिट की परमिशन
हालांकि बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 के लेटेस्ट एपिसोड में साइरस को शो छोड़ते हुए देखा गया. एपिसोड में दिखाया गया है कि बिग बॉस साइरस को कन्फेशन रूम के अंदर बुलाते हैं और उन्हें उनकी फैमिली में एक मेडिकल इमरजेंसी के बारे में बताते हैं. इसके बाद बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि परिवार में अचानक मेडिकल इमरजेंसी की वजह से साइरस बिग बॉस ओटीटी 2 से इमरजेंसी एग्जिट ले सकते हैं. शुरुआत में साइरस को झटका लगा और आखिरकार वे शो से बाहर हो गए. इसके बाद बिग बॉस ने सभी सदस्यों को लिविंग एरिया में इकट्ठा होने के लिए कहा और अनाउंस किया कि मानवीय आधार पर, बिग बॉस ने साइरस को घर से बाहर एग्जिट की इजाजत दे दी है.


चैनल ने साइरस के एग्जिट को लेकर स्टेटमेंट भी की जारी
चैनल ने साइरस के एग्जिट के बारे में एक स्टेटमेंट भी जारी की है जिसमें लिखा है, "परिवार में अचानक मेडिकल इमरजेंसी की वजह से साइरस ब्रोचा को बिग बॉस ओटीटी 2 से इमरजेंसी एग्जिट लेनी पड़ी है. साइरस और उनकी फैमिली की रिक्वेस्ट के अनुसार, हम आपसे प्राइवेसी की अनुमति देने की अपील करते हैं.”


ये भी पढ़ें: -Amitabh Bachchan की नातिन नव्या नवेली ने रीक्रिएट किया 3 इडियट्स का 'जहां पना' वाला सीन, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट