Bigg Boss19: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो ‘बिग बॉस’ फैंस का फेवरेट शो है. बहुत जल्द इसका सीजन 19 टेलीकास्ट होने वाला है. ऐसे में हर दिन शो की नई अपडेट सामने आती है. अब खबरें हैं कि शो में ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आने वाली एक हसीना भी हिस्सा ले सकती हैं. इसका खुलासा उन्होंने खुद ही बातों-बातों में कर दिया है.


द ट्रेटर्स’ की ये हसीना लेंगी ‘बिग बॉस’ में एंट्री


बिग बॉस की सारी अपडेट इसके एक इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar पर देखने को मिलती है. हाल ही में इस अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर हुई है. इस पोस्ट में बताया गया है कि ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आने वाली अपूर्वा मुखीजा (​​रिबेल किड) शो के सीजन 19 में हिस्सा ले सकती हैं. उनको मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है. हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.



बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनेंगी अपूर्वा मुखीजा?


वहीं न्यूज 24 की एक रिपोर्ट के अनुसार जब अपूर्वा से एक इंटरव्यू में ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री लेने पर सवाल किया गया. तो एक्ट्रेस ने इशारों-इशारों में एक एक बड़ा हिंट दिया. अपूर्वा ने कहा कि, ‘कभी ना नहीं कहना और अगर मुझे अच्छे पैसे मिलेंगे तो क्यों नहीं?’ उनका ये बयान अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. यूजर्स मान चुके हैं कि अपूर्वा ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनने वाली हैं. हालांकि ये कितना सच है ये तो शो शुरू होने पर ही पता लग पाएगा.



कब शुरू होगा सलमान खान का विवादित शो?


बात करें ‘बिग बॉस 19’ की तो इसको लेकर खबरें हैं कि इस बार शो अगस्त में ही टेलीकास्ट होने वाला है. जानकारी के अनुसार शो का प्रीमियर 3 अगस्त को होने वाला है. लेकिन अभी तक इसपर भी कोई ऑफिशियल स्टेंटमेंट नहीं दी गई है. बता दें कि हर बार की तरह शो का ये सीजन भी सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं.


ये भी पढ़ें -


Celebs Spotted: ऑल ब्लैक लुक में छाई नोरा फतेही, तो छोटी सी ड्रेस में दिशा पटानी ने बिखेरा जलवा, देखिए तस्वीरें