बिग बॉस फेस एक्ट्रेस अर्शी खान अफगानिस्तान के हालात को देखकर बुरी तरह सहम गईं है. हाल ही में 'स्पॉट ब्वॉय' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनका जन्म अफगानिस्तान में ही हुआ है और वो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को लेकर परेशान हैं. तालिबान ने अफगानिस्तान के सभी इलाकों पर कब्जा कर लिया है. पूरे देश में तालिबान का खौफ साफ देखा जा सकता है लोग अपनी जान बचाते फिर रहे हैं.


तालिबान के कब्जे से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. वहां की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. लोग मारे-मारे फिर रहे हैं. अर्शी ने बताया कि "मेरा जन्म अफगानिस्तान में ही हुआ है. बाद में अपने परिवार के साथ मैं भारत आ गई.  अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद में वहां की महिलाओं को लेकर चिंतित हूं. मैं अफगानी पठान हूं, और ये मुझे डराता है और मेरे रोंगटे खड़े कर देता है. मैं वहां की महिला नागरिकों को लेकर चिंतित हूं. मैं वहां पैदा हुई. अब जब भी मैं ये सोचती हूं कि मैं भी उन महिलाओं में एक हो सकती थी. ये सोच भी मुझे डरा देती है.


अर्शी ने कहा कि मैं इस घटना से बहुत आहत हूं. मैं ठीक से खाना भी नहीं खा पा रही हूं.  मेरा पूरा परिवार ईश्वर से उनकी मदद करने के लिए प्रार्थना कर रहा है. हमारे अभी भी कुछ रिश्तेदार और दोस्त अफगानिस्तान में रहते हैं. ये एक बहुत बुरी समय हैं, इस वक्त हम खुद को बहुत बेबस महसूस कर रहे हैं, और उम्मीद कर रहे हैं कि कोई चमत्कार हो जाए. 


अर्शी जब चार साल की थी तो उनका परिवार भोपाल में शिफ्ट हो गया था. शुरुआती पढ़ाई के बाद अर्शी ने थियेटर की ओर रुख किया. साल 2014 में उन्होंने तमिल फिल्म 'मल्ली मिष्ठू' से डेब्यू किया. वो बिग बॉस 11 में भी दिखाई दी थीं. इस शो में उनके साथ विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे भी थे. अर्शी का सीधे आवाम से बात करने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आया था. इसके बाद अर्शी ने बिग 14 में भी चैलेंजर के तौर पर हिस्सा लिया. इस शो में वो काफी पॉपुलर कंटेस्टेंट रहीं.


ये भी पढ़ें-


कपिल शर्मा का स्टारडम ऐसा कि बड़े स्टार्स को भी करना पड़ा घंटो इंतजार, इस लिस्ट में अजय देवगन से लेकर रानी मुखर्जी तक कई बड़े नाम हैं शामिल


पढ़ाई के लिए मुंबई से दूर जा रहे हैं अरहान खान, मां मलाइका अरोड़ा हुईं इमोशनल, जानिए क्या कहा है