कपिल शर्मा का स्टारडम ऐसा कि बड़े स्टार्स को भी करना पड़ा घंटो इंतजार, इस लिस्ट में अजय देवगन से लेकर रानी मुखर्जी तक कई बड़े नाम हैं शामिल
लाफ्टर का सुपर डोज, आपका, हमारा, हम सबका फेवरेट कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. फैंस इस शो का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे औरअब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है. 'द कपिल शर्मा शो' लोगों को इतना पसंद आता है कि हमेशा ही टीआरपी में बना रहता है. कपिल शर्मा जितना अपने शो में लोगों को हंसाते हैं. कई बार उनकी वजह से स्टार्स को उतनी है गुस्सा आ जाता है. दरअसल कपिल शर्मा अपनी लेटलतीफी के लिए भी मशहूर है वो सेट पर अक्सर लेट पहुंचते है. कई बार तो अजय देवगन से लेकर विद्या बालन, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी जैसे स्टार्स को उनका इंतजार करना पड़ जाता है.
अभिनेत्री विद्या बालन अपनी फिल्म 'बेगम जान' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सेट पर विद्या के पहुंचने के बावजूद कपिल वहां नहीं पहुंचे थे. और तो और वो 6 घंटे लेट आए, इस बात से विद्या को काफी गुस्सा आ गया था. हालांकि बाद में उन्होंने शूटिंग पूरी की.
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और एक्टर आदित्य रॉय कपूर अपनी फिल्म 'ओके जानू' के प्रमोशन के लिए शो पर पहुंचे थे. इन दोनों स्टार्स को शो के सेट पर कपिल शर्मा का 5 घंटे इंतजार करना पड़ा.
फिल्म 'बादशाहो' के प्रमोशन के दौरान भी कपिल शर्मा सेट पर टाइम से नहीं पहुंचे जिससे नाराज होकर वो सेट छोड़कर वापस आ गए, अजय देवगन ने एक बार कहा था कि वो नहीं जानते थे कि कपिल उस दिन सेट पर क्यों नहीं पहुंचे.
अभिनेता शाहिद कपूर और कंगना रनौत भी कपिल शर्मा की लेटलतीफी की आदत से रुबरू हो चुके हैं. इन दोनों कलाकारों भी सेट पर पहुंचने के बाद घंटों कपिल का इंतजार करना पड़ा था.
फिल्म 'हिचकी' के प्रमोशन के वक्त एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को भी कपिल शर्मा की इस आदत को झेलना पड़ा. उन्होंने कपिल का काफी देर तक इंतजार किया था.
अभिनेता अनिल कपूर, अर्जुन कपूर और इलियाना डिक्रूज अपनी फिल्म 'मुबारकां' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में गए थे. लेकिन कपिल की हेल्थ इश्यू के चलते शो की शूटिंग ही कैंसिल हो गई.