बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर मलाइका अरोड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती है लेकिन इस बार वो अपनी लेटेस्ट पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. मलाइका ने अपने बेटे अरहान को लेकर इमोशनल पोस्ट लिखी है जिसे लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं.



दरअसल मलाइका ने अपने इस्टा अकाउंट पर बेटे अरहान के साथ एक फोटो शेयर की जिसमें वो दोनों खिड़की से बाहर की ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ मलाइका ने लिखा कि 'हम दोनों एक नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं जोकि घबराहट, डर, एक्साइटमेंट और दूरी के एहसास से भरा हुआ है. मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि मैं तुम पर सुपर-डुपर प्राउड फील करती हूं ये तुम्हारा खुले आसमान में पंख अपने सपने पूरे करने का समय है. मैं तुम्हे अभी से मिस कर रही हूं'



मलाइका के बेटे अरहान अब 18 साल हो गए हैं. इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद वो आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई छोड़कर गए हैं. इसलिए मलाइका ने ये पोस्ट लिखी है. अरबाज और मलाइका के बेटे अरहान की कस्टडी तलाक के बाद मां के पास ही है. लेकिन अरबाज भी अक्सर उनके साथ वक्त बिताते स्पॉट किए जाते हैं. तलाक के वक्त अरबाज ने कहा था कि वो बेटे की कस्टडी के लिए मलाइका से लड़ना नहीं चाहते, 18 साल की उम्र के बाद अरहान खुद इसका फैसला कर सकते हैं.



मलाइका और अरबाज ने साल 1998 में शादी की थी. शादी के 17 साल बाद 2016 में उन्होंने अचानक अलग होने का एलान किया और फिर साल 2017 में उनका तलाक हो गया. मलाइका इन दिनों अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही है जबकि अरबाज का नाम भी जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ा है. अरबाज अक्सर जॉर्जिया के साथ देखे जाते हैं.