The Family Star Box Office Collection Day 5:  विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'द फैमिली स्टार' हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला और इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई है. फिल्म की ओपनिंग ठीक ठाक रही थी लेकिन वीकेंड पर इसकी कमाई घट गई. चलिए यहां जानते हैं 'द फैमिली स्टार' ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?


'द फैमिली स्टार' ने रिलीज के 5वें दिन कितनी की कमाई?
निर्देशक परसुराम पेटला द्वारा निर्देशित 'द फैमिली स्टार' का रिलीज से पहले काफी बज था. इस फिल्म ने पहली बार विजय और मृणाल की जोड़ी नजर आई है. हालांकि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ये दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. फिल्म काफी धीमी रफ्तार से कारोबार कर रही है.


'द फैमिली स्टार' की कमाई की बात करें तो इसने रिलीज के पहले दिन 5.75 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 3.45 करोड़ कमाए. तीसरे दिन 'द फैमिली स्टार' की कमाई 3.1 करोड़ रुपये रही. वहीं चौथे दिन फिल्म ने 1.3 करोड़ का कारोबार किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 5वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'द फैमिली स्टार' ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को 2.40 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ 'द फैमिली स्टार' के 5 दिनों का कुल कलेक्शन अब 16.00 करोड़ रुपये हो गया है.


'द फैमिली स्टार' में रश्मिका मंदाना का भी है कैमियो
'द फैमिली स्टार' में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में वासुकी, रोहिणी हट्टंगडी, रवि बाबू और अभिनय ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना भी एक स्पेशल कैमियो में हैं. दिल राजू द्वारा निर्मित, यह ये फिल्म तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में 5 अप्रैल को रिलीज हुई थी.


'द फैमिली स्टार' की कहानी
ये फिल्म गोवर्धन (विजय देवरकोंडा स्टारर) की कहानी है. वह अपने परिवार के लिए काफी डेडिकेटेड है और अपने परिवार के सम्मान की रक्षा और उसे बनाए रखने के लिए कुछ भी कर सकता है. हालांकि जब वह इंदु (मृणाल ठाकुर स्टारर) से मिलता है तो वह उससे प्यार करने लगता है. गोवर्धन की लाइफ में प्यार की एंट्री होने के बाद सब कुछ बदल जाता है. वो किन-किन सिचुएशन में फंसता है और कैसे अपने प्यार को हासिल करता है ये जानने के लिए फिल्म देखनी होगी.


ये भी पढ़ें: 'मेरे तीन बच्चे हैं...', जब जया बच्चन ने अमिताभ के सामने कह दी ये बात, एक्टर ने दिया चौंकाने वाला जवाब