Aadujeevitham Box Office Collection Day 12: पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आदुजीवितम - द गोट लाइफ’  का रिलीज से पहले काफी बज था. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ  ‘आदुजीवितम - द गोट लाइफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग की. वहीं ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और बॉक्स ऑफि पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन कितना कलेक्शन किया है?


‘आदुजीवितम’ ने रिलीज के 12वें दिन कितनी की कमाई?
ब्लेसी द्वारा निर्देशित ‘आदुजीवितम - द गोट लाइफ’  की इमोशनल कहानी ने दर्शकों का दिल छू लिया है.  पृथ्वीराज सुकुमारन को फिल्म में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए काफी तारीफ मिल रही हैं. इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कारोबार कर रही है. शुरुआत में मलयालम वर्जन के अलावा तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ में रिलीज़ हुई यह फिल्म अब केवल मलयालम और तमिल वर्जन में ही चल रही है क्योंकि अन्य भाषाओं में ऑक्यूपेंसी रेट में गिरावट आई है.


‘आदुजीवितम’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 7.6 करोड़ का बिजनेस किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 6.25 करोड़, तीसरे दिन 7.75 करोड़, चौथे दिन 8.7 करोड़, पांचवें दिन 5.4 करोड़, छठे दिन 4.4 करोड़, सातवें दिन 3.75 करोड़ और आठवें दिन 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म के एक हफ्ते की कमाई 47 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म ने नौंवें दिन 2.7 करोड़, 10वें दिन 3.9 करोड़ और 11वें दिन 4.95 करोड़ की कमाई की. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 12वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदुजीवितम’ ने रिलीज के 12वें दिन 1.75 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘आदुजीवितम’ की 12दिनों की कुल कमाई अब 60.30 करोड़ रुपये हो गई है.


‘आदुजीवितम’ की क्या है कहानी?
 ब्लेसी द्वारा निर्देशित यह फिल्म बेन्यामिन की मलयालम बेस्टसेलर 'आदुजीविथम' का एडेप्टेशन है. यह एक केरलवासी की वास्तविक जीवन की कहानी बताती है जिसने सऊदी अरब के रेगिस्तान में गुलामी को सहन किया. इस फिल्म के लिए पृथ्वीराज सुकुमारन के रियल टाइम ट्रांसफॉर्मेशन को दुनिया भर के क्रिटिक्स और फिल्म निर्माताओं ने काफी सराहा.  फिल्म में अमला पॉल केआर गोकुल, जिमी जीन-लुई और शोभा मोहन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का म्यूजिक अकादमी पुरस्कार विजेता एआर रहमान  ने दिया है. वहीं  रेसुल पुकुट्टी द्वारा साउंड डिजाइन किया गया है.


यह भी पढ़ें: Allu Arjun Home Inside Photos: कैसा है 'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन का घर? ड्राइंग रूम से स्विमिंग पूल तक सब है शानदार, देखें इनसाइड तस्वीरें और वीडियो