Amitabh Bachchan-Jaya Bachcahn on Kids: बॉलीवुड एक्टर अमितभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी बड़े पर्दे पर खूब पसंद की जाती हैं. बड़े पर्दे पर इस जोड़ी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. फिल्मों से हट कर ये जोड़ी रियल लाइफ में भी अपने सुपर फिल्मी परिवार और 'परम्परा प्रतिष्ठा और अनुशासन' के लिए खूब फेमस हैं.


बच्चन परिवार अक्सर अपनी नातिन के शो 'वॉट द हेल नव्या' में परिवार से जुड़े नए नए खुलासे करता है. वहीं एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने 3 बच्चों को लेकर बात की है.


जया बच्चन के तीन बच्चे


दरअसल, इस बार जया बच्चन और अमिताभ बच्चन का बीबीसी को दिया हुआ एक पुराना इंटरव्यू वीडियो सामने आया है. इस शो के दौरान एंकर ने उनकी फिल्मी जर्नी और पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ सवाल किए थे. इ


स दौरान जब जया बच्चन से उनकी बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा- 'फिल्मों में वापसी के बारे में तो अभी सोचा नहीं हैं'. एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मुझे घर में एक साथ तीन बच्चों को संभालना पड़ता है'. जया बच्चन के इस जवाब को सुनकर शो के एंकर चौंक गए. उन्होंने एक्ट्रेस से पूछा- 'मतलब'. इसके अमिताभ बच्चन ने शो एंकर को जया के इस जबाव का मतलब सझाते हुए कहा- 'इनका मतलब है दो हमारे बच्चे और एक 'मैं' खुद'. 






अमिताभ बच्चन ने सॉल्व की जया का पजल


बता दें कपल के दो बच्चे हैं अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन. अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं जबकि श्वेता बच्चन अक्सर उनकी बेटी 'नव्या नवेली' के पॉडकास्ट में देखा होगा.


बात करें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जंजीर , अभिमान, चुपके चुपके और मिली जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. बात करें अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की तो एक्टर  'कल्कि 2898 एडी'  फिल्म में नजर आने वाले है. इस फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास के साथ साथ कमल हसन भी लीड रोल मेंं नजर आएंगे. ये फिल्म बड़े पर्दे पर इसी साल 9 मई को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन टीजे ज्ञानवेल की फिल्म 'वेट्टाइयां' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर के साथ बॉलीवुड के थलाईवा रजनीकांत भी लीड रोल में नजर आएंगे. 


ये भी पढ़ें: क्यों देखनी चाहिए अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां'? ये हैं 5 बड़े कारण