Carry On Jatta 3 BO collection Day 6: पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' पंजाब और भारत में कई जगहों पर काफी पसंद की जा रही है. गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा स्टारर इस फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. यहां तक की ये फिल्म बॉलीवुड फिल्मों पर भी भारी पड़ रही है. सुपरस्टार सलमान खान ने भी  'कैरी ऑन जट्टा 3'  की काफी तारीफ की हैं. इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने अपनी रिलीज के 6ठे दिन यानी पहले मंगलवार को टिकट खिड़की पर कितने करोड़ की कमाई की है?


'कैरी ऑन जट्टा 3' ने छठे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए?
'कैरी ऑन जट्टा 3' को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म गुरुवार, 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.फिल्म ओपनिंग डे से ही अच्छा कलेक्शन कर रही है. पहले दिन फिल्म ने 4.55 करोड रुपये कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 3.85 करोड़ रुपये रही. इसके बाद तीसरे दिन फिल्म ने 5.10 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया और चौथे दिन इस पंजाबी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ 6 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं पांचवें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और इसने 2.60 करोड़ रुपये कमाए.फिलहाल ये फिल्म पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म भी बन चुकी है वहीं अब फिल्म के रिलीज के छठे दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं.  


सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'कैरी ऑन जट्टा 3' की कमाई में मंगलवार को वीकडेज होने की वजह से गिरावट आई और इसने बॉक्स ऑफिस पर 2.20 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ 'कैरी ऑन जट्टा 3' की कुल कमाई अब भारत में 24.30 करोड़ रुपये हो गई है.


'कैरी ऑन जट्टा 3' ने तोड़ा ‘सौंकन सौंकने’ का रिकॉर्ड
पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' का बजट 10 करोड़ रुपये है और इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 6 दिनों के भीतर ही अपनी लागत से डबल से भी ज्यादा वसूल कर लिया है. 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने सरगुन मेहता की फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. ‘सौंकन सौंकने’ का पहले वीक का कलेक्शन 16.4 करोड़ रुपये रहा था, लेकिन 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने 6 दिनों में 24 करोड़ रुपयों से ज्यादा कमाई कर ली है. ऐसे में 'कैरी ऑन जट्टा 3' पंजाबी इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की राह पर है.


'कैरी ऑन जट्टा 3' स्टार कास्ट
'कैरी ऑन जट्टा 3' की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल, बिन्नु ढिल्लो और गुरप्रीत घुग्गी ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म का डायरेक्शन स्मीप कांग ने किया है. दिलचस्प बातये बै कि बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने बिग बॉस ओटीटी 2 में भी इस फिल्म की तारीफ की थी.


यह भी पढ़ें:-'यार का सताया हुआ है' नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जुबां प आ गई दिल की बात! एक्टर संग सामने आया Shehnaaz Gill का न्यू म्यूजिक वीडिय