Carry On Jatta 3 BO collection Day 4: गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा की फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' पंजाबी फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. गुरुवार, 29 जून को रिलीज हुई, इस फिल्म ने चार दिनों में भारत में 22.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इसमें से पूर्वी पंजाब में 17.30 करोड़ रुपए और दिल्ली/यूपी में 4.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है. 


भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई


भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने गुरुवार को 5.30 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 4.45 करोड़ रुपए, शनिवार को 6 करोड़ रुपए और रविवार को 6.75 करोड़ रुपए कमाए हैं. इस तरह से पहला वीकेंड खत्म होते-होते फिल्म ने भारत में 22.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन है. 'कैरी ऑन जट्टा 3' अब सबसे बड़ी पंजाबी फिल्म बनने की तरफ बहुत तेजी से बढ़ रही है.  


वर्ल्डवाइड कितना हुआ कलेक्शन


वहीं वर्ल्डवाइड इसके कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ 12 लाख, शुक्रवार को 10 करोड़ 72 लाख और शनिवार को 12 करोड़ 32 लाख रुपए की कमाई की थी. इस तरह फिल्म ने तीन दिन में 33 करोड़ 16 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी.


 






सलमान ने की फिल्म की तारीफ


हाल ही में गिप्पी और सोनम बिग बॉस ओटीटी 2 में फिल्म को प्रमोट करने गए थे. वहां शो के होस्ट सलमान खान ने उनकी फिल्म की बहुत तारीफ की. सलमान ने कहा- बधाई हो, आपकी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 को ऑडियंस बहुत पसंद कर रही है. आपकी फिल्म हमसे बेहतर चल रही हैं. आपकी रीजनल इंडस्ट्री अच्छा काम कर रही है. आपकी फैन फॉलोइंग अच्छी है. अच्छी फिल्में भी बनाई जा रही हैं. सब अच्छा काम कर रहे हैं. आप सब बहुत टैलेंटेड हैं.


 






संदीप कांग की इस फिल्म में गिप्पी और सोनम के अलावा बिन्नू ढिल्लन और कविता कौशिक भी अहम किरदारों में हैं. यह हिट कॉमेडी फिल्म कैरी ऑन जट्टा का तीसरा पार्ट है. इसका लास्ट पार्ट भी बहुत बड़ा हिट था और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 30-35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. 


यह भी पढ़ें:


Raaj Kumar Death Anniversary: तलवार से केक काटते थे राज कुमार, फिल्में फ्लॉप होने पर इस वजह से बढ़ा देते थे फीस