Special Ops 2 Release Date: केके मेनन स्टारर 'स्पेशल ऑप्स 2' की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है. मेकर्स ने एक्शन-थ्रिलर सीरीज का ट्रेलर रिलीज करते हुए इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. ये साल 2020 में आई वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स का सीक्वल है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
'स्पेशल ऑप्स 2' जियो हॉटस्टार पर 11 जुलाई, 2025 से स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. इस एक्शन थ्रिलर सीरीज में केके मेनन लीड रोल में हैं. वहीं करण टक्कर, विनय पाठक, मुजम्मिल इब्राहिम, सैयामी खेर, मेहर विज, ताहिर राज भसीन और प्रकाश राज भी सीरीज का हिस्सा हैं.
अपने रोल को लेकर क्या बोले केके मेनन?
केके मेनन ने 'स्पेशल ऑप्स 2' में अपने किरदार को लेकर कहा- 'हिम्मत सिंह हमेशा बहादुरी, इंटेलिजेंस और एक्सपीरियंस के बल पर लड़ते आए हैं. लेकिन इस बार की जंग दिखाई नहीं देती, खतरे बड़े हैं और अनजाने भी, जिसने इस सीजन को न सिर्फ रेलिवेंट बल्कि मेरे लिए बेहद पर्सनल एक्सपीरियंस बना दिया है. हिम्मत के कंधों पर जिम्मेदारी, बलिदान और कई अनकही बातों का बोझ है. इस बार मुझे सिर्फ एक रणनीतिकार नहीं, बल्कि उस मिशन के पीछे छिपे इंसान को भी निभाने का मौका मिला जो एक पिता, एक देशभक्त और एक सच्चा रक्षक है.'
कैसी है 'स्पेशल ऑप्स 2' की कहानी?
सीरीज के डायरेक्टर शिवम नायर ने कहा- ''स्पेशल ऑप्स 2'.0 के साथ हमने हर लेवल पर अपनी कहानी कहने की क्वालिटी को और ऊपर उठाया है. चाहे वो स्केल हो, स्टोरीटेलिंग का स्टाइल हो या इसकी गहराई. ये सीजन हमें उस दुनिया में ले जाता है, जहां खुफिया मिशन का सीधा टकराव एआई, डिजिटल वॉर और साइबर सुरक्षा के तेजी से बदलते सीनारियो से होता है. ये सिर्फ दिलचस्प नहीं है, बल्कि मौजूदा समय के लिए बेहद रेलिवेंट भी है.
शिवम नायर ने आगे कहा- नीरज पांडे के साथ दोबारा काम करना क्रिएटिव तौर पर बहुत फायदेमंद रहा और हमने मिलकर कुछ ऐसा बनाया है जो जरूरी भी है और सिनेमैटिक भी. हम जियोहॉटस्टार के साथ एक बार फिर साझेदारी कर इसे दर्शकों तक लाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.'