Criminal Justice Season 4: पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस लोगों को खूब पसंद आ रही है. हर नए एपिसोड के साथ लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ता जा रहा है. अब इस गुरुवार को शो का नया एपिसोड आने वाला है. शो के पांच एपिसोड आ गए हैं जिसमें हर कोई जानने में लगा हुआ है रोशनी सलूजा का मर्डर किसने किया है. इस लीगल ड्रामा को देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं. हर कोई गुरुवार को नए एपिसोड के इंतजार में बैठ जाता है कि शायद अब पता चल जाए कि रोशनी को किसने मारा है. एपिसोड में तो अभी तक नहीं बताया गया है कि रोशनी को किसने मारा है लेकिन लोगों ने पता लगा लिया है कि रोशनी सलूजा का मर्डर किसने किया है.

सोशल मीडिया पर क्रिमिनल जस्टिस 4 को लेकर लोग खूब पोस्ट शेयर कर रहे हैं. हर कोई अपना अंदाजा लगा रहा है कि रोशनी को किसने मारा है. रोशनी के मर्डर के बाद  से कहानी डॉक्टर राज नागपाल के इर्द-गिर्द घूम रही है. उन्हें ही आरोपी बनाकर जेल में डाल दिया गया है.

लोगों ने कर लिया डिकोडसोशल मीडिया पर लोग अंदाज लगा रहे हैं कि रोशनी को किसने मारा है. एक यूजर ने लिखा- 'ये कमला हो सकती है. ये ही आखिरी में होने वाला है, है तै कोई अंदर वाला. शायद कमला डॉक्टर राज से बदला ले रही हो. या इरा के खाने में कुछ मिलाकर दे रही हो जिससे वो बीमार हो जाए.'

दूसरे ने लिखा- 'तो कमला के हत्या में शामिल होने की मेरी थ्योरी सच साबित हो रही है, 5वें एपिसोड में राज और अंजू के मुताबिक रोशनी खून से लथपथ पड़ी थी, जबकि फर्श पर कोई स्केलपेल नहीं था. लेकिन कमला ने बयान बदल दिया जिससे पता चलता है कि वह झूठ बोल रही है.' एक ने लिखा-  'इरा भी रोशनी को मार सकती है क्योंकि वो अपने पेरेंट्स को साथ देखना चाहती थी, इसी वजह से उनसे रोशनी को मार दिया'

ये भी पढ़ें: संजय कपूर के निधन के बाद करिश्मा को झटका! हर महीने मिलने वाली रकम अब हो जाएगी बंद?