Abhishek Bachchan The Big Bull: ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) में आए दिन अपनी किसी न किसी बात को लेकर लाइमलाइट में रहने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बेटे अभिषेक बच्चन एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल इस बार एक्टर (Actor) साल 2021 में ओटीटी (OTT) पर रिलीज हुई 'द बिग बुल (The Big Bull) के नेक्स्ट पार्ट को लेकर खबरों में आ गए हैं. अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और अब इसी बीच फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित (Anand Pundit) ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि इसका सीक्वेल बनने जा रहा है.


आनंद पंडित का खुलासा


ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 'द बिग बुल' के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने फिल्म के सीक्वल के बारे में बात करते हुए कहा कि 'द बिग बुल' के अगले पार्ट पर काम प्रोसेस में चलने के साथ हम एक किताब के भी राइट्स खरीदने पर काम कर रहे हैं.'


अभिषेक बच्चन की तारीफ


अपनी बात को जारी रखते हुए आनंद पंडित ने आगे कहा कि 'अभिषेक बच्चन बहुत ही कमाल के एक्टर हैं मुझे उनके साथ काम करना बहुत पसंद है. इसके साथ प्रोड्यूसर ने भी कहा कि अभिषेक का अगले पार्ट में चयन स्क्रिप्ट के मुताबिक किया जाएगा. इसके साथ बाकी कलाकारों का चयन भी स्क्रिप्ट के बेस पर ही किया जाएगा.'


इस प्लेटफॉर्म हुआ था पहला पार्ट रिलीज


आपको बता दें कि 'द बिग बुल (The Big Bull)' डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज किया गया था और इसका अगला पार्ट कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज होगा इस बात का पता तो बाद में चलेगा. 'द बिग बुल' में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने काम से फैंस का दिल लूट लिया था.


ये भी पढ़ें: Shark Tank India 2 की शुरू हुई लाइव स्ट्रीमिंग, जानें किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कर सकेंगे स्ट्रीम