OTT Worst Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड (Entertainment World) को एक नई ताकत से मालामाल किया है. व्यूअर्स को हर वीक नई फिल्मों (Films) और सीरीज (Web Series) का बेसब्री से इंतजार रहता है. हालांकि इसी बीच ओटीटी पर कुछ ऐसी भी वेब सीरीज सामने आईं जिन्हें ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) ने बुरी तरह से नकार दिया.


'रंजिश ही सही (Ranjish Hi Sahi)'


ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज एक एक्ट्रेस और डायरेक्टर की लव स्टोरी पर बेस्ड है. ये सीरीज पूरी तरह दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही है. फिल्म के कई ट्विस्ट भी दर्शकों के दिल में इस सीरीज के लिए कोई जगह नहीं बना पाए.


'कातिल हसीनाओं के नाम (Qatil Haseenaon Ke Naam)'
इस वेब सीरीज में औरतों के अंदर छुपे हुए रेवेंज की स्टोरी को दिखाया गया है. जी 5 पर रिलीज हुई इस वेबसीरीज को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया और अब इसी वजह से इसकी गिनती फ्लॉप वेब सीरीज में की जा रही है.


'बार्ड ऑफ ब्लड (Bard of Blood)'


'बार्ड ऑफ ब्लड' में कुछ ऐजेंट्स की स्टोरी को दिखाया गया है जिन्हें कुछ तालिबानी अपनी गिरफ्त में ले लेते हैं. इसी के बाद उन सभी को बचाने के लिए एक शानदार एजेंट को भेजा जाता है. इमरान हाश्मी अभिनीत इस वेबसीरीज को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस तले बनाया गया था लेकिन ये भी बाकी की तरह फ्लॉप साबित हुई.


'कौन बनेगी शिखरवती (Kaun Banegi Shikharwati)'


नसीरूद्दीन शाह, लारा दत्ता, सोहा अली खान और कृतिका कामरा जैसे कलाकारों से सजी हुई ये वेबसीरीज भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. ओटीटी दर्शकों को इसे देखने के बाद बोरियत के अलावा कुछ और महसूस नहीं हुआ.


Zoya Akhtar से लेकर ये दिग्गज डायरेक्टर भी ओटीटी पर दिखा चुके हैं अपना भौकाल, ये रही लिस्ट