Shark Tank India Live Streaming: 'शार्क टैंक इंडिया' को पसंद करने वालों की एक बहुत लंबी लिस्ट है. इस मशहूर बिजनेस रियल्टी शो (Business Realty Show) का जब पहला सीजन (First Season) आया था तो उसने धमाल मचाकर रख दिया था. दर्शकों की पसंद को देखते हुए अब इस हिट शो का दूसरा सीजन (Second Season) रिलीज किया गया है. फैंस को इस शो का काफी दिन से इंतजार था और अब दर्शकों (Viewers) का इंतजार खत्म हो चुका है. इसे पसंद करने वालों के लिए शो की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) को शुरु किया गया है.


इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐप पर शुरु हुई स्ट्रीमिंग


दर्शकों के इंतजार को देखते हुए इस शानदार शो को आज यानी 2 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है. इसके साथ इस बेहतरीन शो की दर्शकों के लिए लाइव स्ट्रीमिंग को भी शुरु किया गया. इस शानदार बिजनेस रियल्टी शो की सोनीलिव ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरु की गई है. सोनीलिव के व्यूवर्स इस शो का मजा सोनीलिव के ऐप पर ले सकते हैं.


ये लोग हुए बाहर


शो की लाइव स्ट्रीमिंग में इस बार फैंस अशनीर ग्रोवर को नहीं देख पाएंगे क्योंकि दूसरे सीजन से अशनीर ग्रोवर बाहर हो चुके हैं. अशनीर ग्रोवर के अलावा इस बार शो में गजल अलघ भी बाहर हो गई हैं.


शो में नजर आएगी ये टीम


'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' में इस बार विनिता सिंह (Vineeta Singh), नमिता थापर (Namita Thapar), अनुपम मित्तल (Anupam Mittal), अमन गुप्ता (Aman Gupta) और पीयूष बंसल (Peyush Bansal) जज के रोल में अपना जलवा दिखा रहे हैं. शो (Show) का प्रोमों पहले ही धमाल मचा चुका है और अब लाइव स्ट्रीमिंग दर्शकों के लिए किसी कीमती तोहफे से कम नहीं हैं.


करीना कपूर ने शेयर की बेटे Taimur Ali Khan की मस्तीभरे अंदाज में फोटो, मौसी करिश्मा ने किया ये कमेंट