Juhi Chawla Miss India 1984: जूही चावला सिर्फ 18 साल की थीं जब उन्होंने साल 1984 में मिस इंडिया प्रतियोगिता जीती थी. आज यानी शनिवार को, जूही अपना 54 वां जन्मदिन मना रही हैं, तो ऐसे में जूही की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें वो मिस इंडिया बनी हैं. जूही ने इस तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस तस्वीर को शेयर किया है. साल 1984 में, जूही चावला को एक्ट्रेस रेखा द्वारा मिस इंडिया का ताज पहनाया गया था. अब फैंस जूही की इस तस्वीर पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा 'वाह, यह बहुत अच्छा शॉट है'. तो एक यूज़र ने जूही की खूबसूरती की तारीफ की. फैंस ने जूही चावला की कुछ पसंदीदा फिल्मों को कमेंट सेक्शन में भी लिस्ट किया.




Rekha crowning Juhi Chawla: आपको बता दें कि जूही चावला, जिन्होंने मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया, नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड की विजेता रहीं. वह लहंगा पहनकर मंच आईं और दर्शकों का अभिवादन 'नमस्ते' से किया. मिस इंडिया का खिताब जीतने के दो साल बाद, उन्होंने साल 1986 की फिल्म 'सल्तनत' के साथ बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा फिर साल 1988 में रिलीज़ हुई फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया. जूही चावला की गिनती 90 के दशक में हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में होती थी. 




Juhi Chawla Movies: जूही को 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी', 'यस बॉस', 'इश्क' और 'डर' जैसी कई शानदार फिल्मों में उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है. आपको बता दें कि जूही ने अपने कई में कई फिल्मों के ऑफर भी ठुकराए हैं 'दिल तो पागल है' और 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी फिल्में शामिल हैं. एक इंटरवव्यू में जूही ने कहा था कि उन्हें इन फिल्मों को अस्वीकार करने का पछतावा है. उन्हें आखिरी बार साल 2019 में फिल्म एक 'लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'वेरी गुड 10/10' में एक कैमियो भी किया था. 


 


यह भी पढ़ेंः


Paris Hilton की लव स्टोरी का ले सकेंगे अब मजा, 'Paris in Love' रियलिटी सीरीज का पहला एपिसोड रिलीज


Deepika Padukone और Ranveer Singh अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाने के लिए छुट्टियों पर निकले