Deepika-Ranveer Wedding Anniversary: एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी की तीसरी सालगिरह पर छुट्टियां मनाने के लिए निकल पड़े हैं. दीपिका और रणवीर किस जगह पर सालगिरह मनाएंगे फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. पैक्ड शेड्यूल के बावजूद दीपिका और रणवीर साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करना मिस नहीं करते हैं. यही कारण है कि दीपिका-रणवीर ने मुंबई से बाहर अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाने का फैसला किया है. 


रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14 नवंबर को इटली में शादी की थी. रणवीर-दीपिका की शादी में उनके क्लोज दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे. इसके बाद मुंबई और बैंग्लोर में उन्होनें लैविश वेडिंग रिस्पेशन दी थी. बॉलीवुड के पॉवर कपल माने जाने वाले दीपिका-रणवीर अपनी पहली शादी की सालगिरह पर बालाजी मंदिर, पद्मावती मंदिर और फिर अमृतसर में गोल्डन टेंपल गए थे. 



रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो ये दोनों एक्टर की जोड़ी कबीर खान की अगली फिल्म 83 में देखने को मिलेगी. रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिल देव और दीपिका क्रिकेटर की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाती हुई स्क्रीन पर दिखाई देंगी. फिल्म 83 को 2021 के क्रिसमस पर रिलीज किया जा सकता है. दीपिका पादुकोण शकुन बत्रा की अगली फिल्म में भी दिखाई देंगी. इसके अलावा दीपिका नाग अश्विन की फिल्म और द इंटर्न के रीमेक में भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. दीपिका इसी के साथ शाहरुख खान और जॉन अब्राहिम के साथ पठान की शूटिंग भी कर रही हैं. 


ये भी पढ़ें:


Mouni Roy Video: Aishwarya Rai के 'ताल' सॉन्ग पर Mouni Roy ने किए जबरदस्त डांस मूव्स, वीडियो वायरल 


Films On Real-Life Incidents: जय भीम के साथ साथ रियल लाइफ पर बेस्ड ये 5 फिल्में आपका करेंगी भरपूर मनोरंजन, ये रही पूरी लिस्ट