Paris Hilton Love Story: अमेरिकन टीवी एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन की लव स्टोरी जानने के इच्छुक लोगों के लिए रियलिटी सीरिज 'पैरिस इन लव' का पहला एपिसोड रिलीज कर दिया गया है. पैरिस इन हिल्टन का पहला एपिसोड 11 नवंबर को रिलीज किया गया है. Peacock TV ऑरिजिनल रियलिटी सीरिज में पैरिस हिल्टन की लव स्टोरी को दिखाया गया है. पैरिस हिल्टन ने खुद सोशल मीडिया पर ट्रेलर वीडियो पोस्ट करते हुए इसके बारे में बताया है. 


पैरिस हिल्टन ने सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि 'मैं परियों की कहानी पढ़कर और शादी के बाद हमेशा खुश रहने का सपना देखते हुए बड़ी हुई हूं. अब मुझे जब अपना साथी मिल गया है तो मैं उसके साथ अपनी बाकी की जिंदगी बिताने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती. तुम पहले आदमी हो जिसके लिए मैंने अपना दिला खोला और बताया कि कौन असली पैरिस है. मैं अपनी लव स्टोरी बताने के लिए बहुत उत्साहित हूं. 11/11 हमेशा मेरे दिल के लिए हमेशा खास दिन रहेगा.' पैरिस हिल्टन ने इसके साथ दिल का इमोज लगाते हुए हैशटेग जस्टमैरिड का लगाया.  






पैरिस हिल्टन की लव स्टोरी पैरिस इन लव पीकोक टीवी पर 11 नवंबर को रिलीज कर दी गई है. पैरिस और उनके पति इस सीरिज में काउच पर बैठकर अपने रिश्ते के पुराने और शुरुआती दिनों को शेयर कर रहे हैं. पहली डेट से लेकर कई दूसरी बातों को दोनों ने पहले एपिसोड में शेयर किया है. पैरिस और उनके पति की पहली डेट से पहले वो एक दूसरे को 15 सालों से जानते थे. लेकिन सिर्फ एक-दो शब्द बोलकर निकल जाते थे. थैंक्सगिविंग में साथ समय गुजारकर दोनों ने 2019 में अपनी केमेस्ट्री को नोटिस किया था. 


ये भी पढ़ें:


Vicky Kaushal Good News: कैटरीना कैफ से शादी की खबरों के बीच विक्की कौशल ने शेयर की गुड न्यूज़, शेयर की ये तस्वीर 


Bigg Boss 15: Salman Khan ने Umar Riaz को लगाई डांट, Pratik Sehajpal को धक्का देने को लेकर कहा- 'मेरा गुस्सा देखना है?'