Paytm IPO Allotment & GMP: Paytm IPO में अप्लाई करने वाले निवेशकों को सोमवार 15 नवंबर को शेयर अलॉट किये जाने की संभावना है. जिन लोगों ने पेटीएम के पब्लिक इश्यू के लिये आवेदन किया है वे अपना अलॉटमेंट स्टेटस बीएसई के वेबसाइट या फिर ऑफिशियल रजिस्ट्रार Link Intime Private Ltd के वेबसाइट पर अपना स्टेटस देख सकते हैं. शेयर अलॉटमेंट के पहले Grey Market में पेटीएम आईपीओ के प्राइस में थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है. 


Paytm IPO के GMP में मामूली सुधार  


जानकारों के मुताबिक  Grey Market में पेटीएम का आईपीओ 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है  जो कि शुक्रवार के 18 रुपये से ज्यादा है. माना जा रहा है शुक्रवार को शेयर बाजार में शानदार रिकवरी के चलते, शेयर अलॉटमेंट के बाद और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के पहले Paytm IPO के Grey Market Premium (GMP) में और सुधार देखने को मिल सकता है. पेटीएम आईपीओ का प्राइस बैंड 2080 से 2150 रुपये प्रति शेयर था. यानि Grey Market Premium (GMP) 2180 रुपये फिलहाल चल रहा है. 


केवल 1.89 गुना सब्सक्राइब 


One97 Communications की Fintech कंपनी Paytm का 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ है. Paytm IPO ( Intial Public Offering) में निवेशक 8 से 11 नवंबर तक पैसा लगा सकते थे. आपको बता दें इसमें 8300 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी किया गया है 10,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहते बेचा जा रहा है.  पेटीएम ने एंकर इनवेस्टर्स से 8235 करोड़ रुपए जुटाये हैं. Paytm का आईपीओ 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जिसमें रिटेल निवेशकों का का कोटा 1.66 गुना और QIB का कोटा 2.79 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 


कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस


अलॉटमेंट की स्थिति चेक करने के लिए सबसे पहले आपको BSE के https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx या NSE के https://www1.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp वेबसाइट पर जाना होगा.  इसके बाद आपको अपना अप्लीकेशन नंबर और पैन नंबर दर्ज करना होगा.  इस स्टेप के बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा. अगर शेयरों का आवंटन कर दिया गया है तो, उसका विवरण आपको पेज पर दिख जाएगा. 


रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर कैसे चेक करें नायका आईपीओ स्टेटस 


सबसे पहले आपको रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर जाना होगा. इसके बाद आपको सेलेक्ट कंपनी के विकल्प पर जाकर Paytm को सेलेक्ट करना होगा. एक बार कंपनी का चयन करने के बाद, अपना पैन विवरण, अप्लीकेशन नंबर या क्लाइंट आईडी दर्ज करना होगा. इसके बाद कैप्चा लिखकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद स्क्रीन देखकर आप जान जायेंगे कि आपको शेयर अलॉट हुये या नहीं. 


ये भी पढ़ें: 


SBI Credit Card ALERT: जानें, एसबीआई क्रेडि्ट कार्ड धारकों के लिये ईएमआई ट्रांजैक्शन करना कितना महंगा हुआ?


Nykaa: आइए जानते हैं कैसे पहली सेल्फमेड अरबपति महिला Nykaa की फाउंडर Falguni Nayar पहुंची इस मुकाम पर?