Kaun Banega Crorepati 13: एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) छोटे पर्दे पर जल्द अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ रोमांस करती नज़र आने वाली हैं. जी हां, साल 2006 में फिल्म ‘बाबुल’ में आपने अमिताभ और हेमा को रोमांस करते देखा होगा. इसके बाद यह मौका अब आया है. असल में रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) के एक अपकमिंग एपिसोड में अमिताभ और हेमा मालिनी फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के सॉन्ग ‘दिलबर मेरे’ पर परफॉर्म करते नज़र आने वाले हैं. केबीसी 13 के इस अपकमिंग शो से जुड़ा एक प्रोमो सोनी टीवी ने हाल ही में रिलीज किया है.
इस प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन ‘दिलबर मेरे’ सॉन्ग पर लिप्सिंग करते नज़र आ रहे हैं वहीं, हेमा मालिनी भी अपनी बेहतरीन आदाओं से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं. इस प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है. साल 1982 में आई फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ अपने समय की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी. फिल्म में अमिताभ और हेमा के काम को काफी सराहा गया था.
जब KBC 13 में एक्सपर्ट बनकर टकरा गईं Amitabh Bachchan की कॉलेजमेट, महानायक ने दिया ऐसा रिएक्शन