Kaun Banega Crorepati 13: रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) अपने यूनीक एपिसोड्स के चलते लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है. हाल ही में शो के एक अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. शुक्रवार को प्रसारित होने वाले इस स्पेशल एपिसोड का नाम ‘शानदार शुक्रवार’ है.  यह ख़ास एपिसोड असल में बॉलीवुड की एपिक फिल्म ‘शोले’ (Sholay) का रीयूनियन है, जिसमें इस फिल्म में बसंती का यादगार किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) और फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) नज़र आएंगे. आपको बता दें कि फिल्म ‘शोले’ की रिलीज को 46 साल पूरे हो चुके हैं. यह फिल्म 15 अगस्त साल 1975 को रिलीज हुई थी. 



 
इस अपकमिंग एपिसोड में हेमा मालिनी फिल्म में धर्मेंद्र द्वारा बोले गए डायलॉग्स ‘बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना’ को भी कहती नज़र आएंगी. वहीं, इस अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी फिल्म में गब्बर द्वारा बोले गए एपिक डायलॉग्स बोलते नज़र आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन फिल्म में गब्बर द्वारा बोला गया डायलॉग ‘अरे ओ सांभा कितने आदि थे ?’ कहते नज़र आते हैं. वहीं, हेमा मालिनी इस दौरान पॉपुलर डायलॉग ‘जो डर गया समझो मर गया’ कहती नज़र आती हैं. अमिताभ एक डायलॉग बोलते-तुम्हारा नाम क्या है बसंती, जिसके जवाब में हेमा कहती हैं-साला नौटंकी, जब देखो ड्रामा करता है. आपको बता दें कि इस अपकमिंग एपिसोड में फिल्म शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी भी इस फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से सुनाते नज़र आएंगे. 




 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केबीसी से जीती गई रकम को हेमा मालिनी अपने फाउंडेशन ‘हेमा मालिनी फाउंडेशन’ के लिए डोनेट करेंगी. हेमा मालिनी का यह फाउंडेशन मथुरा में स्थित है और बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए काम करता है.


ये भी पढ़ें: जब KBC 13 में एक्सपर्ट बनकर टकरा गईं Amitabh Bachchan की कॉलेजमेट, महानायक ने दिया ऐसा रिएक्शन


जब Rekha ने Amitabh Bachchan के लिए अपनी Feelings पर कहा, उनके साथ कभी कोई पर्सनल कनेक्शन नहीं था