Kaun Banega Crorepati 13: पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर दर्शकों को उनकी लाइफ से जुड़े अनुभव और इंट्रेस्टिंग किस्से सुनाते रहते हैं. शो में कंटेस्टेंट्स द्वारा खेले जाने वाले गेम के साथ ही अमिताभ बच्चन की यह किस्सागोई और हंसीमज़ाक काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में शो के दौरान दो ऐसे वाकये हुए जहां अमिताभ बच्चन का सामना ऐसे दो लोगों से हुआ जो कहीं ना कहीं उनकी लाइफ से कोई कनेक्शन रखते थे. 


असल में गुरुवार को प्रसारित हुए केबीसी के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बतौर एक्सपर्ट पद्मा बंदोपाध्याय को इंट्रोड्यूस करवाया था. अमिताभ बच्चन ने पद्मा के बारे में बताते हुए कहा था कि, ‘पद्मा बंदोपाध्याय पूर्व फ्लाइट सर्जन, एयर मार्शल और पद्मश्री से सम्मानित हैं’. बिगी बी ने बंदोपाध्याय के अचीवमेंट्स गिनाते हुए कहा था कि वो पहली महिला हैं जिन्हें एयर मार्शल की रैंक से नवाज़ा गया था. बिग बी द्वारा इंट्रोड्यूस करवाए जाने के बाद पद्मा ने बताया कि वो बिग बी के कॉलेज से ही पढ़ीं हैं. यह जानकर अमिताभ के आश्चर्य का  ठिकाना नहीं था. 




 
पद्मा बंदोपाध्याय ने बताया कि वो दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ीं हैं और उनकी कॉलेजमेट रह चुकी हैं. कुछ ऐसा ही वाकया बुधवार को प्रसारित किए गए एपिसोड में देखने को मिला था जहां कंटेस्टेंट रश्मि कदम अपने पिता राजेंद्र कदम के साथ आई हुई थीं. राजेंद्र साल 1992 में अमिताभ बच्चन की सिक्यूरिटी में तैनात थे. इस बारे में जब राजेंद्र ने बिग बी को बताया तब वे काफी खुश हुए. बता दें कि राजेंद्र की इच्छा बिग बी के साथ तस्वीर खिंचवाने की थी जिसे महानायक ने झट पूरा कर दिया था.


जब Rekha ने Amitabh Bachchan के लिए अपनी Feelings पर कहा, उनके साथ कभी कोई पर्सनल कनेक्शन नहीं था


Rekha अपनी खूबसूरती और Fitness के लिए करती हैं बस ये छोटा सा काम, दंग रह जाएंगे उनका Secret जानकर