UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के हलदरपुर में 27 अक्टूबर को महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के लिये गठबंधन संबंधी घोषणा की जायेगी. राजभर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 27 अक्टूबर को मऊ जिले के हलदरपुर में महापंचायत होगी, जिसमें गठबंधन की घोषणा की जाएगी.


राजभ ने कहा कि कई सालों से अपने अधिकारों से वंचित लोगों के लिए भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया गया है. गौरतलब है कि कई दलों को मिला कर यह मोर्चा बनाया गया है. जिसका नेतृत्व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी करती है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हाल में घोषणा की थी कि उनकी पार्टी राजभर के नेतृत्व वाले एसबीएसपी और उसके भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ गठजोड़ करके अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे राजभर ने 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया था.


BJP से गठबंधन के लिए रखी शर्तें


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भारतीय जनता पार्टी के साथ भी गठबंधन कर सकते हैं. उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए कुछ शर्तें भाजपा के सामने रखी है. उन्होंने अपनी शर्तें रखते हुए कहा कि अगर BJP  सामाजिक न्याय समिति के अलावा स्नातकोत्तर तक शिक्षा मुफ्त करने, घरेलू बिजली बिल माफी, शराबबंदी, पुलिस की बॉर्डर सीमा, पुलिसबल को साप्ताहिक छुट्टी, होमगार्ड को पुलिस के समान सुविधा देने पर अगर बीजेपी तैयार हो तो हम गठबंधन कर लेंगे.


यह भी पढ़ें:


मेरठ: महिला ने दारोगा पर लगाया तीन साल तक रेप करने का आरोप, मामला दर्ज


यूपी: उधार पैसे मांगने पर दोस्तों ने की युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार