झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां चिरगांव क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्राली में 30 से 32 लोग बैठ थे. मतृकों में 7 महिलाएं व 4 बच्चे शामिल हैं, वहीं इस हादसे में 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.


जवारे लेकर जा रहे ग्रामीण


पुलिस के मुताबिक ये ट्रैक्टर पंडोखर से चिरगांव आ रहा था, इसी दौरान जानवर के सामने आने से ये हादसा हो गया. वहीं, झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने बताया कि, दोपहर बाद मध्यप्रदेश के पंडोखर से 30 से अधिक ग्रामीण जवारे लेकर एरच की ओर जा रहे थे तभी निधि, चिरगांव के पास अचानक एक जानवर को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इससे 5 से 10 साल की उम्र के चार बच्चों व सात महिलाओं की ट्रैक्टर ट्रॉली से दबकर मौत हो गई तथा कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें चिकित्सालय भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.



ये भी पढ़ें.


BJP MP on Lakhimpur incident: बीजेपी सांसद का विवादित बयान, लखीमपुर प्रकरण में किसानों को बताया आतंकवादी