Jhalak Dikhhla Jaa 11: डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' इन दिनों दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो जल्द ही खत्म होने वाला है. 3 मार्च को झलक दिखला जा का ग्रैंड फिनाल हैं. शो को अपने 5 फाइनिलस्ट भी मिल गए हैं. इसमें मनीषा रानी, शोएब इब्राहिम, धनाश्री वर्मा, श्रीराम चंद्र और अद्रिजा सिन्हा का नाम शामिल हैं. आज हम आपको अद्रिजा सिन्हा के बारे में सबकुछ बताने जा रहे हैं. 



अपने बेहतरीन डांस से 'झलक दिखला जा 11' में फाइनलिस्ट बनने वाली अद्रिजा एक एक्ट्रेस हैं. अद्रिजा महज 16 साल की हैं और इस उम्र में वो कई मुकाम हासिल कर चुकी हैं. अद्रिजा का जन्म मध्य प्रदेश में साल 2007 में हुआ था. एक्ट्रेस अपनी स्कूलिंग भी यहीं से की है. अद्रिजा को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिग का शौक रहा है. वो सोशल मीडिया पर भी अपनी डांस की वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 






बचपन से रहा डांसिंग का शौक
अद्रिजा सिन्हा 'झलक दिखला जा 11' में आने से पहले सुपर डांसर में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने 7 साल की उम्र में ही डांस करना स्टार्ट कर दिया था. अपने डांस का टैलेंट दिखाने के लिए एक्ट्रेस ने 2017 में सुपर डांसर 3 में पार्टिसिपेट किया था. इसके बाद अद्रिजा ने 2019 में डांस इंडिया डांस में हिस्सा लिया. डांसिंग में अपना करियर बनाते-बनाते अद्रिजा एक्ट्रेस बन गईं.


इन फिल्मों में आईं नजर
अद्रिजा ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म साल 2021 में फिल्म 'सायना' से की थी. इसके बाद वो विद्युत जामवाल के साथ फिल्म 'सनक' में भी नजर आईं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. फिल्म में अद्रिजा ने अनन्या भार्गव का किरदार निभाया था. 


मनोज बाजपेयी के साथ किया काम
अद्रिजा 'गन्स और गुलाब' और 'किल' में नजर आईं. इतना ही नहीं अद्रिजा ने मनोज बाजपेयी के साथ भी स्क्रीन शेयर किया है. अद्रिजा मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में नजर आई थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने रेप विक्टिम का किरदार निभाया था. फिल्म में अद्रिजा एक मुख्य किरदार के तौर पर थीं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. 





इन स्टार्स के साथ भी शेयर कर चुकी हैं स्क्रीन
अद्रिजा मनोज बाजपेयी के अलावा पंकज त्रिपाठी और निमृत कौर के साथ भी नजर आ चुकी हैं. इन स्टार्स ने अद्रिजा के काम को काफी सराहा भी है. यही वजह है कि अद्रिजा आज एक एक्टर के साथ एक बेहतरीन डांसर भी बन गई हैं. 


अद्रिजा की फैमिली 
अद्रिजा की फैमिली की बात करें तो उनका एक बड़ा भाई है जो नेवी ऑफिसर है. वो अपने माता-पिता के साथ ही रहती हैं और उनकी फैमिली उन्हें उनके काम में खूब सपोर्ट करती है. 
यह भी पढ़ें: Video : शूटिंग के दौरान डांस करते हुए सीढ़ियों से गिरीं Hina Khan, चोट लगने के बाद भी पूरा किया अपना शूट