CM Yogi Birthday: रविवार 5 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आज वो 50 वर्ष के हो गए हैं. इस मौके पर आम आदमी से लेकर बड़े सेलेब्स तक सब उन्हें सोशल मीडिया के ज़रिए बधाई दे रहे हैं. बता दें, सीएम योगी के जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अक्षय कुमार और अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी उन्हें बधाई दी है. चलिए बताते हैं दोनों ने क्या लिखा?


अक्षय कुमार ने किया ट्वीट


सीएम योगी के इस खास दिन पर जाने माने एक्टर अक्षय कुमार ने उनकी एक फोटो ट्वीट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई पेश की है. एक्टर ने लिखा – ‘आपको जन्मदिन की बधाई योगी आदित्यनाथ जी, आपकी अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए शुभकामनाएं.’






Salman Khan On SRK: 'मेरे पीछे 1 आदमी है, उसका नाम है शाहरुख खान'- IIFA में सलमान ने क्यों कही ये बात? जानें


Samrat Prithviraj Box office: अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई में दूसरे दिन आया उछाल, जानें कितने करोड़ का हुआ कारोबार


कंगना ने बताया प्रेरणा स्त्रोत


अक्षय कुमार के साथ साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी सीएम योगी को बधाई दी. इस मौके पर कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुख्यमंत्री की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – ‘एक महान नेता, प्रेरणा स्त्रोत, जिन्होंने मुझे हमेशा ही एक बहन की तरह प्यार और सम्मान दिया. योगी जी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हूं, और प्रार्थना करती हूं कि उनके यश का सूर्य पूरी दुनिया में चमके’.