Raghav juyal new car: फिल्मी दुनिया के सितारे अपने लाइफस्टाइल को लेकर हमेश ही चर्चाओं में बने रहते हैं. कभी खबर आती है कि किसी स्टार्स ने नया लग्ज़री घऱ खरीदा है, तो कभी किसी के रॉयल कार्स खरीदने की खबरें सुर्खियां बटोरती हैं. इन दिनों जाने माने होस्ट, डांसर और कोरियोग्राफर राघव जुयाल लाइलमलाइट में हैं. वजह है उनकी नई कार.


इन दिनों नई कार के साथ सोशल मीडिया पर राघव की फोटोज़ खूब वायरल हो रही हैं. इन्होंने BMW X5 सीरीज की नई कार ली है, जो ब्लू कलर की है. जिसको लेकर यह खूब चर्चाओं में बने हुए है. बता दें, राघव ने जो कार खरीदी है, उसकी कीमत सच में हैरान कर देने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार एक करोड़ रूपये की कीमत वाली है. बहरहाल, अब यह लग्जरी कार राघव के लाइफस्टाइल का हिस्सा है.


हमेशा रहते हैं लाइमलाइट में


राघव टीवी के जाने माने होस्ट हैं और कई शोज़ में ये अपने अलग अंदाज़ से जलवा बिखेरते नज़र आते हैं. उन शोज़ में इनका काफी फनी अंदाज़ देखने को मिलता है. वहीं अक्सर सोशल मीडिया पर इनके शो से जुड़ी वीडियोज़ वायरल होती रहती हैं, जिसमें इनका फनी और फ्लर्टिंग अंदाज़ नज़र आता है, और यह कोरियोग्राफर शक्ति मोहन के साथ फ्लर्ट करते दिखते हैं. वहीं इन सब कारणों से यह हमेश ही सोशल मीडिया की लाइमलाइट में बने रहते हैं. हालांकि इस बार यह अपनी नई कार को लेकर खबरों में हैं.


ये भी पढ़ें-


Singer KK Death: कैसे हुई सिंगर केके की मौत? आखिरी ऑटोप्सी रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा


Entertainment News Live Updates: 22वें IIFA अवॉर्ड्स में किसकी झोली में गया कौन सा अवॉर्ड? यहां मिलेगी हर जानकारी