Singer KK Death Reason: केके (KK) के नाम से मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar kunnath) की अंतिम पोस्टमार्टम और ऑटोप्सी शनिवार को कोलकाता पुलिस को सौंप दी गई. दोनों रिपोर्ट्स में गायक की मौत के कारण के रूप में 'मायोकार्डियल इंफाक्र्शन' का हवाला दिया गया. अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, कोलेस्ट्रॉल के संचय ने इंट्रामस्क्युलर धमनी को काफी हद तक संकुचित कर दिया, जिस कारण हृदय द्वारा रक्त की पंपिंग प्रभावित हो गई. कोरोनरी धमनी में भी रुकावटें थीं.


कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अप्राकृतिक मौत के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, "लेकिन प्रारंभिक और अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ-साथ रासायनिक विश्लेषण रिपोर्ट के बाद अब अप्राकृतिक मौत के सिद्धांत से इनकार किया जा सकता है."


संकेतों को किया नजरअंदाज


मंगलवार की शाम को दक्षिण कोलकाता के नजरूल मंच में उनका अंतिम शो था. केके ने कई बार बेचैनी की शिकायत की थी और यहां तक कि आराम पाने के लिए बैकस्टेज टॉयलेट भी गए थे. डॉक्टरों को लगता है कि वे आने वाले खतरे के सूक्ष्म संकेत थे, जिन्हें केके सहित वहां मौजूद लोगों ने शायद नजरअंदाज कर दिया. अगर केके को सही समय पर नजदीकी अस्पताल ले जाया जाता, तो उनके दुर्भाग्यपूर्ण अंत से बचने की संभावना थी.


ये भी पढ़ें-


Entertainment News Live Updates: 22वें IIFA अवॉर्ड्स में किसकी झोली में गया कौन सा अवॉर्ड? यहां है मिलेगी हर जानकारी


AR Rahman on KK: आईफा रॉक्स 2022 में एआर रहमान ने केके को किया याद, जानें क्या कहा


ऐसी भी खबरें हैं कि सभागार में काफी भीड़ भाड़ जुट गई थी. सभागार बैठने की क्षमता से लगभग दोगुना भर गया था, एयर-कंडीशनिंग मशीनों ने अपने अधिकांश शीतलन प्रभाव खो दिए, जिसके परिणामस्वरूप घुटन हो गई.


परफॉर्म करते वक्त केके खुद स्पॉटलाइट बंद करने की जिद कर रहे थे और पसीना पोंछने के लिए तौलिये का इस्तेमाल भी करते दिखे थे.