Samrat Prithviraj Box office: बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से जाने जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हमेशा ही अपनी फिल्मों को लेकर खबरों में बने रहते हैं. इन दिनों उनकी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सिनामघरों में लगी हुई है, जिसको लेकर एक्टर चर्चाओं में हैं. उनकी यह फिल्म 3 जून को थिएटर्स में रिलीज़ हुई है. हालांकि पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कुछ खास कमाल नहीं दिखाया, और सिर्फ 10.70 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया.


अब फिल्म के दूसरे दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले में दूसरे दिन अच्छा कलेक्शन बटोरा और कमाई में थोड़ उछाल देखना को मिला है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने अपने दूसरे दिन 12.60 करोड़ की कमाई की है.






 


बता दें, पहले और दूसरे दिन के कलेक्शन को मिलाकर अब तक दो दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 23.30 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज के किरदार में नज़र आए हैं. वहीं उनके साथ अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. इन दोनों के अलावा फिल्म में दिग्गज अभिनेता संजय दत्त और सोनू सूद भी हैं.


ये भी पढ़ें-


Major Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला मेजर का जादू, दूसरे दिन हिंदी वर्जन में कमाए महज इतने


Ayan Mukerji को दोबारा रिलीज करना पड़ा 'Brahmastra' का टीजर, वजह जान आप भी हो जाएंगे खुश