Anand Ambani- Radhika Marchant Wedding: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. अंबानी परिवार के छोटे बेटे अंनत अंबानी के सिर पर सहरा सजने जा रहा है. अनंत अपनी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में दोनों की शादी की तैयारियां भी जोरों पर है. इस बीच शादी के फंक्शन्स से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आ रही हैं. 


अनंत-राधिका के प्री वेडिग इवेंट्स में ये सिंगर्स देंगे परफॉर्मेंस!
दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से 3 मार्च तक होंगे. हाल ही में कपल का प्री वेडिंग कार्ड भी वायरल हुआ था. इस बीच खबरें हैं कि अंबानी परिवार की इस ग्रैंड शादी में खूब रंग जमने वाला है. पिंकविला के मुताबिक, अनंत और राधिका के प्री वेडिंग इवेंट्स में बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स अपनी आवाज का जादू बिखरेने वाले हैं. इस लिस्ट में अरिजीत सिंह, प्रीतम दा और हरिहरन का नाम शामिल है. 






अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में आलिया-रणबीर लगाएंगे डांस का तड़का


इतना ही नहीं, इससे पहले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नाम भी सामने आया था. खबरों के मुताबिक, कपल अनंत और राधिका के प्री वेडिंग इवेंट में एक डांस  परफॉर्मेंस देने वाला है. इसके लिए आलिया और रणबीर ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर कपल का एक वीडियो सामने आया था जिसमें आलिया-रणबीर अंबानी हाउस जाते हुए स्पॉट हुए थे. 





किस दिन सात फेरे लेंगे अनंत और राधिका?
बता दें कि, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की वेडिंग मार्च में होगी. 1 से 3 मार्च तक फंक्शन्स चलेंगे. प्री वेडिंग कार्ड के मुताबिक, कपल की शादी के फंक्शन मुकेश अंबानी के होमटाउन गुजरात के जामनगर में होंगे. फिलहाल अनंत और राधिका कब और किस जगह सात फेरे लेंगे इसकी डिटेल आना बाकी है. 

बताते चले कि, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई पिछले साल हुई थी. दोनों की सगाई में कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. इस इंगेजमेंट सेरेमनी को भी अंबानी परिवार ने काफी ग्रैंड अंदाज में होस्ट किया था, जिसकी तमाम तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. 

यह भी पढ़ें: कृष्णा अभिषेक ने कंफर्म की बहन Aarti Singh की शादी की खबर, क्या गोविंदा मामा को भेजेंगे कार्ड?