Anushka Sharma and Virat Kohli Second Child: काफी समय से अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी की खबरें सुर्खियों में थी. अब विराट कोहली के पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथी एबी डिविलियर्स ने इस खबर को अपने लाइव वीडियो में कंफर्म कर दिया था. उनका वो वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसके बाद से लोगों ने अनुष्का को बधाई देनी भी शुरू कर दी थी. अब खबर आई है कि अनुष्का शर्मा कब दूसरे बच्चे को जन्म देंगी और कपल इस डिलीवरी को किस जगह के लिए प्लान कर रहा है.


विराट कोहली के पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथी एबी डिविलियर्स ने एक यूट्यूब लाइव में विराट को लेकर कहा, 'मुझे बस इतना पता है कि वह ठीक हैं. वह अपनी फैमिली के साथ थोड़ा समय बिता रहे हैं, यही वजह है कि वह पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं. मैं और कुछ कंफर्म नहीं कर सकता. बस इतना कह सकता हूं कि हां उनका दूसरा बच्चा आने वाला है और वो अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं.' अब चलिए बताते हैं विराट-अनुष्का के दूसरे बच्चे का जन्म कब और कहां होगा?






विराट कोहली और अनुष्का शर्मा करेंगे दूसरे बच्चे का वेलकम


हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, एक्ट्रेस के दूसरे बच्चे का जन्म सितंबर, 2024 तक हो सकता है. अनुष्का को नवंबर 2023 को बेबी बंप्स के साथ स्पॉट किया गया लेकिन लोगों ने इसे अफवाह बताया. वहीं 22 जनवरी को विराट-अनुष्का को साथ में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के समय देखा गया जब एक्ट्रेस बेबी बंप्स छिपा रही थीं. इसी आधार पर ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि अनुष्का सितंबर तक दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं. हालांकि विराट-अनुष्का ने प्रेग्नेंसी या उससे जुड़ी किसी भी बात को आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है. अब अगर बात बच्चे की डिलीवरी की करें तो मीडिया में एक और बात खूब चल रही है कि अनुष्का की डिलीवरी लंदन में हो सकती है. अनुष्का-विराट ने तय किया है कि वो डिलीवरी के समय लंदन में रहेंगे और वहीं बच्चे का जन्म होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर 2024 तक अनुष्का दूसरे बच्चे को जन्म लंदन में देंगी और इसकी पूरी तैयारी विराट करेंगे. फिलहाल किसी भी बात को सही समझने के लिए आपको विराट-अनुष्का के आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना चाहिए.






साल 2020 में विराट कोहली ने अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर खुशी-खुशी दी थी. इस बार कपल कुछ बोल नहीं रहा तो आपको किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले इंतजार करना होगा. जानकारी के लिए बता दें, 2017 में अनुष्का और विराट कोहली ने शादी की थी. 11 जनवरी 2021 को अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम वामिका कोहली है. विराट-अनुष्का ने अभी तक अपनी बेटी का फेस मीडिया में रिवील नहीं किया है.


यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय से कब हुआ था Abhishek Bachchan को प्यार? एक्टर ने खुद बयां किया था दिलचस्प किस्सा