Aarti Singh Wedding: टीवी फेमस कॉमेडियन और होस्ट कृष्णा अभिषेक की बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों अपनी शादी की खबरों के लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस को लेकर खबरें चल रही हैं कि वो जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग आने वाले महीने में शादी करने जा रही हैं. हालांकि, आरती की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई थी. लेकिन अब उनके भाई यानी कृष्णा ने इस पर पक्की मुहर लगा दी है. 



कृष्णा अभिषेक ने बहन आरती सिंह की शादी को किया कंफर्म

कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आरती सिंह की शादी को लेकर बात की है. कृष्णा ने इस इंटरव्यू में आरती की शादी की खबर को सच बताया है. इतना ही नहीं कृष्णा ने तो अपने पहले गेस्ट का नाम भी रिवील कर दिया है जिसे वो आरती की शादी का पहला कार्ड भिजवाने वाले हैं. 


कृष्णा ने इंटरव्यू में हंसते हुए बताया कि- मैं आरती को समझाता हूं कि वो शादी में बहुत सारा पैसा ना खर्च करे. हम अभी शादी के ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने का इंतजार कर रहे हैं. हम जल्द ही आपके इसके बारे में सारी डिटेल्स देंगे. 






गोविंदा मामा को भेजेंगे पहला कार्ड 
आगे कृष्णा से पूछा गया कि क्या उनके गोविंदा मामा इस शादी में शरीक होंगे? इस पर कॉमेडियन ने कहा कि- वो हमारा परिवार हैं और वो पहले इंसान होंगे जिन्हें शादी का इन्विटेशन जाएगा. अरे सबसे पहले इन्वाइट उनको ही जाएगा क्या बात कर रहे हो...वो मेरे मामा है. हां हमारे बीच कई बाते मैच नहीं होती लेकिन वो एक अलग मुद्दा है. लेकिन शादी का पहला कार्ड तो उनको ही जाएगा और वो शादी में जरूर आएंगे. ये आरती की शादी है और वो उससे बहुत प्यार करते हैं. 


कृष्णा -गोविंदा में नहीं होती बात

बता दें कि, कृष्णा और गोविंदा के बीच पिछले कुछ सालों से अनबन चल रही है. दोनों परिवार एक दूसरे से बात भी नहीं करते हैं लेकिन इसके बावजूद कृष्णा इस बात से बहुत कॉन्फिडेंट हैं कि उनके मामा गोविंदा और मामी सुनीता आरती की शादी जरूर अटेंड करेंगे. खबरों के मुताबिक आरती सिंह की शादी अप्रैल-मई में होगी. इसके लिए आरती फिलहाल कोई डेस्टिनेशन तलाश रही हैं. 

यह भी पढ़ें: तलाक के बाद ईशा देओल की दोनों बेटियों का क्या होगा? परवरिश कौन करेगा?