Suniel Shetty Post For Son Ahaan: सुनील शेट्टी दो दशक से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं. एक्टर कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं. सुनील शेट्टी के स्टाइल और एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने हैं. सुनील शेट्टी की तरह ही उनके दोनों बच्चें भी एक्टिंग में अपना करियर बना रहे हैं. बेटे अहान शेट्टी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अब उनकी दूसरी फिल्म की भी अनाउंसमेंट हो गई है. 


अहान शेट्टी जल्द ही साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सनकी में नजर आएंगे. बीते दिन इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है. इस फिल्म में अहान के साथ पूजा हेगड़े भी लीड रोल में है. वहीं अब बेटे को मिली इस फिल्म पर पापा सुनील शेट्टी काफी खुश हुए हैं. उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. 


सुनील शेट्टी ने बेटे के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्ट

सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में अहान शेट्टी, साजिद नाडियाडवाला और पूजा हेगड़े नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- अच्छी चीजें उन्हें मिलती हैं जो धैर्य रखते हैं और प्रतीक्षा करते हैं, लेकिन बेहतर चीजें उन्हें मिलती हैं जो धैर्य रखते हैं और उसके लिए काम करते हैं. बधाई हो बेटा. आपकी दृढ़ता सराहनीय है और मुझे इससे अधिक गर्व नहीं हो सकता. इस रोमांचक यात्रा के लिए आपको शुभकामनाएं. 





इस फिल्म से किया था अहान ने डेब्यू 
अहान शेट्टी ने फिल्म तड़प से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म 3 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई थी. फिल्म में अहान के साथ तारा सुतारिया नजर आई थीं. वहीं अब फिल्म डेब्यू फिल्म के 4 साल बाद अहान किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं. अहान और पूजा की फिल्म सनकी फरवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. फिलहाल फिल्म को लेकर इतना ही अपडेट सामने आया है. 


इन फिल्मों में नजर आएंगी सुनील शेट्टी 


सुनील शेट्टी की बात करें तो वो इन दिनों कलर्स टीवी के रियलिटी शो डांस दीवाने 3 को जज कर रहे हैं. उनके साथ माधुरी दीक्षित भी इस शो की जज हैं. इसके अलावा सुनील फिल्म रुद्राक्ष 2 में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी. इसके अलावा वो वेलकम टू जंगल में भी नजर आएंगे. 

यह भी पढ़ें: Miss World 2024 के इवेंट में पहुंचीं नीता अंबानी, बेटी ईशा का ब्लू साड़ी में दिखा ग्रेसफुल अंदाज