Palak Tiwari With Ibrahim Ali Khan : टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सेलेब्रेटी बन गई हैं. वो भी अपनी मां की तरह एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं. पलक ने सलमान खान की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है तब से ही वो अक्सर चर्चा में रहती हैं. प्रोफेशनल के साथ ही एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी छाई रहती हैं. पलक कई बार इब्राहिम अली खान के स्पॉट हुई हैं. इस बार फिर दोनों को एक साथ देखा गया है. 


इब्राहिम के साथ फिर स्पॉट हुईं पलक
पलक तिवारी इस बार इब्राहिम अली खान के साथ नाइट आउट पर निकली हैं. दोनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में पलक और इब्राहिम एक ही कार में नजर आ रहे हैं. इस दौरान जहां सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम कार ड्राइव कर रहे हैं तो वहीं पलक फ्रंट सीट पर बैठी नजर आ रही हैं. 



लुक की बात करें तो पलक तिवारी ने ब्लैक कलर का टैंक टॉप और ब्लैक डेनिम पहनी हुई है. खुले बालों में एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही हैं. वहीं इब्राहिम ने भी ब्लैक टीशर्ट में पलक के साथ ट्विनिंग की हुई है. दोनों अलग -अलग कार से उतर कर अंदर चले जाते हैं. 


एक दूसरे को डेट कर रहे हैं पलक-इब्राहिम?
बता दें कि लंबे समय से पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान की डेटिंग को लेकर खबरें चल रही हैं. अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है. ऐसे में कई बार अफवाहें उड़ी हैं की पलक इब्राहिम को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर मूवी डेट पर जाते भी देखे गए हैं. लेकिन पलक ने हमेशा अपनी डेटिंग की खबरों को नकारा है. उन्होंने कहा है कि वो और इब्राहिम सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं. वहीं इब्राहिम की तरफ से तो इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. 


पलक और इब्राहिम का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी ने किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था. इससे पहले पलक हार्डी संधू के साथ बिजली म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं. उनके इस गाने ने तो हर तरफ खूब धमाल मचाया था. इब्राहिम की बात करें तो सैफ अली खान के लाडले फिल्म सरजमी से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं. ये फिल्म जल्द ही रिलीज सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

यह भी पढ़ें: बिकनी में ब्रेस्टफीडिंग कराने पर ये एक्ट्रेस हो गई थी ट्रोल, अब दिया करारा जवाब, बोलीं-'लोगों को बहाना चाहिए बस...'