Miss World 2024: 9 मार्च को मिस वर्ल्ड 2024 को उसकी विनर मिल गई है. इस साल चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा के सिर पर जीत का ताज सजाया गया है. वहीं लेबनान की यास्मीना फर्स्ट रनर-अप रही हैं. इस साल भारत को सिनी शेट्टी ने रिप्रेजेंट किया था. लेकिन वो इस खिताब को जीतने में कामयाब नहीं हो पाईं. सिनी ने टॉप 8 में तो जगह बनाई लेकिन वो टॉप 4 में शामिल नहीं हो सकी. इस बीच सिनी का एक वीडियो सामने आया है जिसे देख आप भी इमोशनल हो सकते हैं.
हार के बाद छलके सिनी शेट्टी के आंसूसिनी शेट्टी इस साल मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने में नाकामयाब रहीं हैं. अपनी हार पर सिनी काफी भावुक नजर आईं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिनी अपनी फैमिली मेंबर के गले लग कर रोती नजर आ रही हैं. उनकी आंखों से लगातार आंसू गिर रहे हैं, जिसे देख किसी भी भारतीय का दिल टूट सकता है. वहीं, उनकी मां उन्हें सहारा दे रही हैं.
कौन हैं सिनी शेट्टी?
सिनी शेट्टी कर्नाटक की रहने वाली हैं और एक भारतीय मॉडल हैं. सिनी एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. महज 21 साल की उम्र में सिनी ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था.वहीं उनकी उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो वे चार्टेड अकाउंटेंड की पढ़ाई कर रही हैं.इसके अलावा सिनी एक बेहद शानदार भरतनाट्यम डांसर भी हैं. सिनी निंबूड़ा गाने पर भरतनाट्यम डांस कर फॉर्मर मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन को ट्रिब्यूट दिया था.
यह भी पढ़ें: Watch: रूमर्ड बॉयफ्रेंड इब्राहिम अली खान के साथ नाइट आउट पर निकलीं Palak Tiwari, ट्विनिंग करते नजर आए स्टारकिड्स