Miss World 2024: अंबानी के जियो कंवेन्शन सेंटर में बीते दिन यानी 9 मार्च को मिस वर्ल्ड 2024 इवेंट का आयोजन किया गया था. इस इवेंट में टीवी से लेकर बॉलीवुड के भी तमाम सेलेब्स ने शिरकत की थी. वहीं मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी और बेटी ईशा अंबानी भी मिस वर्ल्ड का में शामिल हुई थीं. इस दौरान काफी प्यारी लग रही थीं. 



नीता अंबानी ने की मिस वर्ल्ड 2024 इवेंट में शिरकत

इस इवेंट में नीता अंबानी का साड़ी में ग्रेसफुल अंदाज दिथा. इवेंट के लिए नीता अंबानी ने ट्रेडिशनल लुक लिया हुआ था. नीता ब्लैक बनारसी जंगला साड़ी में नजर आईं. साड़ी के साथ नीता ने ब्लैक बिंदी लगाई हुई थी. हैवी एयरिंग्स और खुले बालों में नीता काफी खूबसूरत लग रही थीं. 


ईशा अंबानी ने भी चुना साड़ी लुक

नीता अंबानी के अलावा बेटी ईशा अंबानी भी मिस वर्ल्ड 2024 के लिए जियो कंवेन्शन सेंटर पहुंची थीं. इस दौरान ईशा को भी स्पॉट किया गया था. लुक की बात करें तो, ईशा ने भी इवेंट के लिए ट्रेडिशनल लुक लिया था. ईशा ब्लू कलर की प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी में नजर आईं. ईशा ने इस साड़ी के साथ एक हाथ में चुड़िया भी पहनी हुई थी. वहीं खुले बालों में ईशा काफी ग्रेसफुल लग रही थीं. 



क्रिस्टीना पिस्जकोवा बनी मिस वर्ल्ड 2024

बता दें कि मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब इस साल चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा के सिर पर जीत का ताज सजाया गया है. वहीं लेबनान की यास्मीना फर्स्ट रनर-अप रही हैं. लेकिन इंडिया को रिप्रेजेंट करने वाली सिनी शेट्टी इस रेस का हिस्सा नहीं बन पाईं और वो टॉप 4 से पहले ही बाहर हो गईं. 





नीता अंबानी के बेटे अनंत के हुए प्री-वेडिंग फंक्शन्स

बताते चले किं नीता अंबानी और मुकेश अंबानी इन दिनों खूब छाए हुए हैं. हाल ही में कपल के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट प्री-वेडिंग फंक्शन हुए हैं. अंबानी परिवार के इन फंक्शन्स में देश-विदेश से मेहमान आए थे. वहीं फंक्शन्स में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के आर्टिस्ट शामिल हुए थे. तीन दिन तक चलें इन फंक्शन्स में दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी. वहीं अब सभी लोग अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का इंतजार कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Miss World 2024 हारने के बाद खूब रोईं सिनी शेट्टी, मां ने ऐसे संभाला, इमोशनल कर देगा वीडियो