Narendra Modi Film-Web Series: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार 17 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर तमाम बॉलीवुड हस्तियां पीएम मोदी हैप्पी बर्थडे विश कर रही हैं. भारत के साथ-साथ पीएम मोदी की लोकप्रियता पूरी दुनिया में हैं. वहीं कई फिल्में और वेब सीरीज ऐसी रही हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित हैं. इस बीच हम आपके लिए पीएम मोदी (PM Modi) की बायोपिक फिल्म और वेब सीरीज की सूची लेकर आएं हैं. 


पीएम नरेंद्र मोदी


हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने बड़े पर्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार अदा किया है.साल 2019 में पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' रिलीज  हुई. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन करने में नाकामयाब साबित हुई.लेकिन विवेक ओबेरॉय के नरेंद्र मोदी वाले लुक ने हर किसी का दिल जीता था. ये फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर आसानी से देखने को मिल जाएगी.


मोदी- जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के अनसुने पहलुओं को वेब सीरीज 'मोदी- जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन' दर्शाती है. इस सीरीज में मोदी के बचपन से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को बखूबी दर्शाया गया है. बॉलीवुड एक्टर महेश ठाकुर ने इस वेब सीरीज में पीएम मोदी का किरदार अदा किया है. ओटीट प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ये सीरीज मौजूद है. बता दें कि इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन भी बना है. जिसका नाम मोदी सीजन 2 है.


एक और नरेन


'एक और नरेन' एक ऐसी फिल्म जो अब तक रिलीज नहीं हुई है. लेकिन इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वामी विवेकानंद के जीवन की कहानी को दर्शाया गया है. महाभारत फेम एक्टर गजेंद्र सिंह चौहान ने इस फिल्म में लीड रोल अदा किया है.


उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक


यूं तो बॉलीवुड सुपरस्टार विक्की कौशल की फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' साल 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म है. लेकिन इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किरदार को शानदार तरीके से पेश किया गया है. मालूम हो कि उरी फिल्म में पीएम मोदी के किरदार को एक्टर रजित कपूर ने निभाया है. फिल्म उरी आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ऐप पर देखने को मिलेगी.


'तुम्हारी दो मां है..' कहकर जब Ali Asgar की बेटी को स्कूल में चिढ़ाते थे बच्‍चे, वीडियो देख रो पड़ेंगे आप


Vivek Agnihotri: बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को विवेक अग्निहोत्री ने बताया सही, कहा- 'इसका परिणाम होगा सकारात्मक'