Vivek Agnihotri On Boycott Bollywood Trend: पिछले काफी समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं. फिल्मों और सितारों को बायकॉट करने के सोशल मीडिया ट्रेंड (Boycott Bollywood Trend) ने हर किसी के दिल में दहशत भर दी है. फिल्में रिलीज करने से पहले मेकर्स सोचते हैं कहीं बायकॉट के चलते उनकी फिल्म को भारी नुकसान का सामना न करना पड़ जाए.


हाल ही में आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा', रणबीर कपूर आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज से पहले इन फिल्मों को लेकर जमकर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड हुआ. इस ट्रेंड पर बात करते हुए 'कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अपनी बात कही है. 


विवेक अग्निहोत्री ने बायकॉट ट्रेंड को बताया सही:


बायकॉट कल्चर के बारे में बोलते हुए 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा, "ये एक अच्छा ट्रेंड है." उन्होंने एक समाचार पोर्टल से बात करते हुए बताया कि ये एक जटिल मुद्दा है और 'बायकॉट बॉलीवुड' अभियान 'बेहद अच्छा' है, क्योंकि ये लोगों की उस चीज की हताशा को दर्शाता है जिस पर बॉलीवुड विचार कर रहा है.


विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'इस प्रवृत्ति का आखिरी परिणाम बहुत सकारात्मक होगा. ये पूछे जाने पर कि क्या ये अभियान दक्षिणपंथी द्वारा किया जा रहा है, फिल्म निर्माता ने डेक्कन हेराल्ड को बताया कि ये बॉलीवुड के खिलाफ सांस्कृतिक विद्रोह है. विवेक अग्निहोत्री ने 'बॉलीवुड' से खुद को दूर करते हुए आगे कहा, 'मैं बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हूं, जो आजमाए और परखे हुए फॉर्मूले का इस्तेमाल करता है, बल्कि, वो इससे बाहर हैं और हिंदी फिल्में बनाते हैं.


आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को उनकी पिछली टिप्पणियों की वजह से सोशल मीडिया पर बायकॉट का सामना करना पड़ा था. उसी पर टिप्पणी करते हुए विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ईटाइम्स को बताया था, "आमिर के उस बयान के बाद उनकी फिल्म 'दंगल' रिलीज़ हुई थी और इसके आसपास ही उन्हें बायकॉट का सामना करना पड़ा था, बावजूद इसके दंगल बड़ी हिट साबित हुई थी. एक बात जो मैं जोड़ना चाहता हूं वो ये है कि मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं. मैं बस इतना चाहता हूं कि फिल्म उद्योग में सुधार किया जाए. ये नकली बिजनेस मॉडल एक गर्म हवा के गुब्बारे की तरह है जो फट गया है. मूल सिद्धांतों पर वापस आना चाहिए जो कहानी, लेखक, निर्देशक हैं. केवल सितारों और उनके पीआर अभियानों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए."


ये भी पढ़ें:


KBC 14: कोल्हापुर की ये हाउसवाइफ बनीं पहली करोड़पति, क्या जीत पाएंगी 7.5 करोड़ रुपये?


पैचअप के बाद पत्नी Charu Asopa के लिए ये खास काम करना चाहते हैं Rajeev Sen, एक्टर ने खुद किया खुलासा