PM Narendra Modi Birthday Special: देश के माननीय पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आज 72वां जन्‍मदिन है. वह फिल्‍मी सितारों के चहेते पीएम हैं. कई एक्‍टर्स ने उनके किरदार को बखूबी पर्दे पर भी उतारा है. इनमें विवेक ओबराय (Vivek Oberoi) से लेकर रजित कपूर (Rajit Kapoor) का नाम शामिल है. चलिए पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर ऐसे और एक्‍टर्स के बारे में बताते हैं, जिन्‍होंने फिल्‍मों में किसी न किसी प्रधानमंत्री के किरदार को जीवंत किया है. 


Vivek Oberoi: शुरुआत विवेक ओबराय से ही करते हैं,  क्‍योंकि हालिया समय में वह ही पीएम मोदी का किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्‍म का टाइटल ही 'पीएम नरेन्द्र मोदी' था, जिसके निर्देशन का जिम्‍मा ओमंग कुमार ने उठाया था. फिल्‍म से पीएम मोदी के रूप में विवेक का लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. फिल्‍म के बारे में बात करते हुए विवेक ने एक इंटरव्‍यू में कहा था  कि वह पीएम मोदी का बहुत सम्‍मान करते हैं और यह एक गर्व की बात है कि उन्‍हें सिनेमा के माध्‍यम से पूरी दुनिया को उनकी कहानी बताने का मौका मिला है. 


Rajit Kapur: विवेक ओबराय ने जब पीएम मोदी का किरदार निभाया तो उनकी तुलना फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दिग्‍गज अभिनेता रजित कपूर से हुई. उन्‍होंने फिल्‍म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में पीएम मोदी की भूमिका निभाई थी. वहीं वह फिल्‍म 'गांधी: द कांस्पीरेसी'  में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का भी किरदार निभा चुके हैं.


Anupam Kher: अनुपम खेर एक वर्सेटाइल एक्‍टर हैं. हर तरह के किरदार में जान फूंक देते हैं. उन्‍होंने देश के पीएम रह चुके मनमोहन सिंह को पर्दे पर उतारा था. संजय बारू की किताब पर आधारित फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' मनमोहन सिंह के जीवन को दिखाया गया था और अनुपम ने उनके किरदार में दर्शकों को काफी प्रभावित किया था. 




Lara Dutta: लारा दत्‍ता ने भी फिल्‍म ‘बेलबॉटम’ में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था. फिल्‍म में लारा का रोल बहुत छोटा था, मगर किरदार इतना दमदार था कि वह दर्शकों के दिलों-दिमाग पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहीं. इंदिरा गांधी के रूप में लारा का लुक भी काफी चौंकाने वाला था. शुरुआत में लोग पहचान ही नहीं पाए कि वो लारा हैं. 





वैसे इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वालीं लारा पहली अभिनेत्री नहीं हैं. इससे पहले सुचित्रा सेन, सरिता चौधरी, नवनि परिहार,  सुप्रिया विनोद, अवंतिका अकेरकर, फ्लोरा जैकब और किशोरी शहाणे भी पर्दे पर उनका किरदार निभा चुकी हैं.


Roshan Seth: अगर फिल्‍मों में प्रधानमंत्री का किरदार निभाने की चर्चा हो तो अभिनेता रोशन सेठ को कैसे भुलाया जा सकता है. उन्‍होंने फिल्‍म ‘गांधी’ में जवाहर लाल नेहरू का किरदार निभाया था. आने वाले समय में भी कई फिल्‍मों में एक्‍टर्स किसी न किसी पीएम का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. लेटेस्‍ट चर्चा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्‍म ‘इमरजेंसी’ की है, जिसमें वह इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं और श्रेयस तलपड़े इसमें अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में दिखेंगे.


यह भी पढ़ें:- 


PM Modi Birthday Special: पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फिल्‍मी सितारों की ये तस्‍वीरें हो चुकी हैं वायरल


Vivek Agnihotri: बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को विवेक अग्निहोत्री ने बताया सही, कहा- 'इसका परिणाम होगा सकारात्मक'