Jhalak Dikhhla Jaa 10 Family Special: कलर्स चैनल के सुपरहिट डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 10' में इस हफ्ते फैमिली स्पेशल एपिसोड आने वाला है. इसमें शो के जजेस से लेकर कंटेस्टेंट्स तक सभी अपने परिवार को याद करेंगे. इस एपिसोड के लिए सभी खिलाड़ियों ने जमकर मेहनत की है. वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स ने अपनी आपबीती भी बयां की है.


झलक के फैमिली स्पेशल एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स अपने परिवार और दोस्तों को ट्रिब्यूट देंगे. ऐसे में कपिल शर्मा शो से फेमस हुए कॉमेडियन और एक्टर अली असगर (Ali Asgar) भी पहली बार अपनी फैमिली से लोगों को मिलवाने वाले हैं. हाल में झलक दिखला जा 10 का लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है जिसमें अली काफी इमोशनल (Ali Asgar Got Emotional) नजर आए. 


दादी के रोल में अली को मिला जबरदस्त स्टारडम


दरअसल, अली असगर लंबे समय से टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में 'दादी' का रोल प्ले करते रहे हैं. दादी के रोल में अली (Ali Asgar As Dadi) को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. उनको आज पूरा देश अली नहीं 'दादी' के नाम से ही जानता है. इस रोल में अली ने दमदार अभिनय के साथ जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीता था. बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स भी दादी के रोल में अली के फैन बन गए थे. एक तरफ अली को जितना प्यार और स्टारडम मिला दूसरी ओर उनके परिवार को ताने झेलने पड़े थे. 


बच्चों को स्कूल में झेलने पड़े तानें


झलक दिखला जा के लेटेस्ट प्रोमो में अली असगर एक इमोशनल डांस परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे. इसके बात शो में स्क्रीन पर अली के दोनों बच्चे (Ali Asgar Kids) पिता के लिए अपना प्यार और सम्मान जाहिर करेंगे. बातों-बातों में बच्चों ने बताया कि, उनको स्कूल में अली के फीमेल रोल निभाने को लेकर चिढ़ाया जाता था. स्कूल में बच्चे अली की बेटी को ये कहकर चिढ़ाते थे कि तुम्हारी तो दो मां हैं. अली अपना मजाक उड़ाकर दूसरों को हंसाते थे लेकिन उनके अंदर ये दर्द छिपा हुआ था कि इस काम की वजह से उनके बच्चों को स्कूल में तानें झेलने पड़ते थे. बच्चों की बात सुनकर अली फूट-फूटकर रोने लगते हैं. साथ ही दर्शक समेत सभी जजेस की आंखों से भी आंसू आ जाते हैं. 






कपिल शर्मा शो में वापसी कर सकते हैं अली


मशहूर कॉमिडी शो 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में अपने एक्ट से सबकों हंसाने और गुदगुदाने वाले अली असगर की फैमिली स्टोरी सुन सबको झटका लगता है. इसके बाद माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) समेत सभी लोग अली को कहते हैं कि "उन्हें अली असगर पर गर्व हैं." बता दें कि अली असगर के फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही कपिल शर्मा के शो में एक बार फिर वापसी कर सकते हैं.


फिल्मों में भी काम कर चुके हैं अली असगर


दादी के रोल से फेमस हुए अली असगर ने फिल्मों (Ali Asgar Films) में भी काम किया है. उन्होंने फिल्म 'शिकारी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने जान तेरे नाम, चमत्कार, खलनायक, जोरू का गुलाम, जोश, हम किसी से कम नहीं, ऐतबार, शादी नंबर 1, पार्टनर, संडे, जुड़वा 2, पागलपंती जैसी फिल्मों में काम किया है. अली टीवी के सुपरहिट शो कहानी घर-घर की में भी काम कर चुके हैं. 


The Kapil Sharma Show में सिर्फ 5 मिनट के लिए इतने लाख रुपये चार्ज करते थे ‘चंदू’, अक्षय कुमार ने किया था खुलासा


Jhalak Family Special में फूट-फूटकर रोए कंटेस्टेंट्स, निया शर्मा, गश्मीर से लेकर शिल्पा शिंदे ने सुनाई आपबीती