Hina Khan: छोटे पर्दे की सबसे फेमस अदाकारा हिना खान इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में काफी व्यस्त रहीं. बतौर सेलेब्रिटी इस 75वें इंटरनेशनल फिल्म समारोह में पहुंचने वाली हिना अब ऑउटिंग करती नजर आईं हैं. इस दौरान उनके साथ बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी मौजूद है. रॉकी के साथ बुडा पेस्ट में बिताए इन शानदार पलों की तस्वीरों को हिना खान ने अपने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. 


फुल एंजाय करती दिखीं हिना खान 


कान्स 2022 में अपनी दमदार शिरकत के बाद हिना खान बाहर घूमने के लिए हंगरी की राजधानी बुडा पेस्ट पहुंचीं. काम की थकान के बाद हिना बुडा पेस्ट के एक लॉज में ठहरी जहां उन्होंने अपनी दोस्त और बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मिलकर जमकर मस्तियां की. दरअसल बिग बॉस 11 फेम हिना खान ने इस छोटी सी ट्रिप की फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी में पोस्ट की हुई हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से हिना खान ने अपने करीबी लोगों के साथ में खूब एंजाय किया. पूल किनारे ब्लैक सनग्लासेज में हिना खान का यह हॉट लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि रॉकी और हिना पिछले 8 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. 






 जल्द ही फिल्मों में हिना आएंगी नजर


आपको बता दें कि हिना खान बहुत जल्द ही बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी की जलवा बिखेरती हुई नजर आंएगी. मालूम को कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के दौरान हिना की अपकमिंग फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है. हिना खान के फैन्स उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साल 2009 में ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली हिना ने बहुत कम समय में अपना अलग मुकाम बनाया है. हालांकि साल 2014 में हिना ने इस फेमस टीवी सीरियल को अलविदा कह दिया था. 


इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी उर्फी जावेद को नहीं मिल रहा काम, बोलीं 'लोग मुझसे डरते हैं'


Shah Rukh Khan ने मन्नत को लेकर किया खुलासा, बताया- उनके घर में लगे हैं 12 टीवी, कीमत जान हैरान हो जाएंगे आप!