Shah Rukh Khan Revelation About His House Mannat: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) दिल्ली में एक इवेंट को अटेंड करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर थ्री पीस सूट में काफई डैशिंग लग रहे थे. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस इवेंट में ग्रैंड एंट्री मारी और अपना हाथ खोलकर सिग्नेचर स्टेप भी किया. एक्टर की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस उनके वीडियो को देखने के बाज स्टाइल से लेकर विटी जवाब तक की सराहना करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हमेशा की तरह इस बार भी पब्लिक इवेंट के दौरान दर्शकों का दिल जीत लिया.


दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें शाहरुख खान बताते हुए नजर आ रहे हैं कि उनके घर मन्नत में 11 से 12 टीवी है. एक्टर ने इवेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए कहा कि उन्होंने कंपनी का ब्रैंड एम्बेस्डर बनने से पहले अपने घर पर टीवी में पैसा खर्च किया.शाहरुख खान ने हमेशा की तरह ही विटी जवाब देते हुए कहा कि एक से डेढ़ लाख के करीब है मेरे घर पर लगी हर टीवी की कीमत.






ये भी पढ़ें:- Taarak Mehta में फिर वापसी करेंगी Disha Vakani? एक एपिसोड के लिए लाखों में चार्ज करती थीं एक्ट्रेस


शाहरुख खान के घर में है 30-40 लाख की टीवी


अगर इस कैल्कुलेशन को देखा जाए तो टोटल कीमत करीब 30-40 लाख रुपये के करीब है. इस दौरान शाहरुक खान ने ये भी बताया कि उनके बच्चों के कमरे में अलग-अलग टीवी लगी हुई है. सुहाना , आर्यन और अबराम तक के रूम में अलग टीवी है. शाहरुख खान की इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अपना जमकर रिएक्शन दे रहे हैं, साथ ही खुद को गरीब भी बता रहे हैं.


फैंस दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन


एक फैन ने रिएक्ट करते हुए लिखा- 30-40 लाख की टीवी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के घर में लगी हुई है, खुद को मैं गरीब महसूस कर रहा हूं. तो वहीं एक यूजर ने लिखा 1 बिलियन यानी 7700 करोड़ रुपये के करीब है शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Net Worth) की नेट वर्थ. अगर केकेआर (KKR) और आरसीई के शेयर को मिला दिया जाए तो.


ये भी पढ़ें:- Shruti Haasan: क्या पेरेंट्स के तलाक का श्रुति हासन पर हुआ असर इसलिए नहीं करना चाहतीं शादी, खुद कही ये बात!