Urfi Javed Jobless : टीवी एक्ट्रेस और इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद आज किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं है. शायद ही ऐसा कोई होगा जो उर्फी जावेद को नहीं जानता होगा और शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा जब उर्फी के अतरंगी कपड़ों वाले  वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल नहीं  होते होंगे. आलम ये है कि उर्फी आज खुद को एक्ट्रेस नहीं बल्कि इंटरटनेट सेंसेशन मानती हैं, इसकी एक वजह  ये भी है कि उर्फी के पास कोई काम नहीं है. आपको ये जानकर थोड़ी हैरानी जरूरी होगी कि इतनी फेमस होने के बाद भी उर्फी को काम नहीं मिल रहा है, लेकिन इसके पीछे वजह क्या है? ये ख़ुद उर्फी ने बताया है.


एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में उर्फी ने बताया, 'मेरे पास काम नहीं है...मैं क्यों झूठ बोलूं? एक्टिंग में अभी मेरा पास कोई काम नहीं है. इसकी एक वजह ये भी है कि मैं सोशल मीडिया पर्सन हूं, लेकिन सोशल नहीं हूं. इंडस्ट्री में मेरे बहुत सारे दोस्त नहीं हैं. शायद यही वजह है...मुझे लगता है लोगों को मुझसे डर लगता कि ये तो कुछ भी बोल देती है. कुछ भी गड़बड़ हुई तो ये सीधे इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाल देती है. शायद यही वजह है'.

अपने इंटरव्यू में उर्फी ने ये बताया कि घर वालों के टॉर्चर से परेशान होकर वो घर छोड़कर दिल्ली चली गई थीं. दिल्ली  में उन्होंने कुछ समय कॉल सेंटर में जॉब की, लेकिन वहां भी वो खुश नहीं थीं तो दिल्ली से मुंबई चली गईं अपना करियर बनाने. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई प्रोडक्शन हाउस में ऑडिशन दिया, इन सबके बीच खूब स्ट्रगल किया.  लेकिन  2021 में आए शो बिग बॉस ओटीटी ने मानो उर्फी की किस्मत ही बदल दी.

Shah Rukh Khan ने मन्नत को लेकर किया खुलासा, बताया- उनके घर में लगे हैं 12 टीवी, कीमत जान हैरान हो जाएंगे आप!